रेल बजट में दृष्टि की कमी, गरीबों के लिए कुछ नहीं: राहुल

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रेल बजट की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि इसमें दृष्टि की कमी है और इसमें गरीबों के लिए कुछ नहीं दिया गया है।

रेल बजट में दृष्टि की कमी, गरीबों के लिए कुछ नहीं: राहुल

नई दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रेल बजट की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि इसमें दृष्टि की कमी है और इसमें गरीबों के लिए कुछ नहीं दिया गया है।

राहुल ने रेल बजट पेश किए जाने के बाद संसद भवन में पत्रकारों को बताया, ‘यह खराब बजट है। इसमें केरल और पश्चिम बंगाल जैसे ढेर सारे राज्यों को छोड़ दिया गया है।’ कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार की पहली रेल बजट में गरीबों के लिए कुछ भी नहीं है। इसमें ‘कल्पनाशीलता’ और ‘सामूहिक दृष्टि’ का अभाव है।

रेल बजट पर विपक्ष ने तीखा हमला किया है। कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और वामपंथी पार्टियों ने निजीकरण, विदेशी प्रत्यक्ष निवेश और पीपीपी के सवाल पर तीखे हमले किए हैं।

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.