वाराणसी के विकास का खाका पेश किया मोदी के सामने

शहरी विकास मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने धरोहर नगरी वाराणसी के विकास के बारे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सम्मुख आज एक प्रस्तुति दी। मोदी वाराणसी से लोकसभा चुनाव में विजयी हुए हैं। मंत्रालय ने देश के ऐसे धरोहर नगरों के विकास की नयी योजना बनाई है।

नई दिल्ली : शहरी विकास मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने धरोहर नगरी वाराणसी के विकास के बारे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सम्मुख आज एक प्रस्तुति दी। मोदी वाराणसी से लोकसभा चुनाव में विजयी हुए हैं। मंत्रालय ने देश के ऐसे धरोहर नगरों के विकास की नयी योजना बनाई है।

वित्त मंत्री अरूण जेटली ने 2014-15 के बजट प्रस्तावों में धरोहर नगरों के विकास के लिए इस वित्त वर्ष में 100 करोड़ रूपए का प्रावधान किया है। नायडू ने बताया कि वाराणसी के अलावा मथुरा, गया, अजमेर, अमृतसर और तमिलनाडु के कांचिपुरम तथा वेलंकन्नी नगरों को भी इस योजना के अंतर्गत लिया जाएगा।

प्रधानमंत्री के सम्मुख प्रस्तुतिकरण के समय वाराणसी के उल्लेख के साथ शहरी विकास मंत्रालय ने अन्य धरोहर नगरों के विकास की कार्य योजना का सामान्य खाका पेश किया। उन्होंने बताया कि इन चयनित धरोहर नगरों के संदर्भ में पेश नयी योजना में उनके भौतिक, सामाजिक और आर्थिक ढांचों में सुधार के प्रावधान किए गए हैं। इस प्रस्तुतिकरण के दौरान नायडू के साथ शहरी विकास मंत्रालय के सचिव शंकर अग्रवाल भी मौजूद थे।

 

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.