ज़ी मीडिया ब्यूरो/रामानुज सिंह
कारगिल: प्रधानमंत्री ने आज जम्मू-कश्मीर लेह-करगिल-श्रीनगर ट्रांसमिशन प्रणाली की आधारशिला रखी और 45 मेगावाट की निमू बाजगो पनबिजली परियोजना राष्ट्र को समर्पित की। उसके बाद कारगिल में लोगों को संबोधित किया।
* जिस दिन टाइगर हिल जीता, मैं यहीं पर था, कारगिल विजय दिवस मैंने देखा।
* यहां मैं तब आया जब बम, बारूद की आवाज थी
* हम कारगिल को देश से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं
* 8 हजार करोड़ रुपए कारगिल को देश से जोड़ने के लिए दे रहे हैं।
* हम ऐसे हालात पैदा करना चाहते हैं, पानी और जवानी पहाड़ के काम आए।
* पहाड़ों के नौजावान घर छोड़ने को मजबूर हैं।
* जम्मू कश्मीर के करीब 20 प्रतिशत लोग विस्थापित हैं, हम उनके पुनर्वास के लिए हरसंभव कदम उठाएंगे।
* लद्दाख ले लोगों का मान सम्मान लौटाया जाएगा।
* जब भी कच्छ गया, विकास के सिवा कोई बात नहीं की।
* देश के पास पैसे और पुरूषार्थ की कमी नहीं है।
* बिजली यहां के औद्योगिक विकास के लिए।
* भ्रष्टाचार ने देश को जकड़ रखा है।
* ना मैं खाउंगा, ना मैं खाने दूंगा।
* मुझे विकास के रास्ते पर चलना है।
* कारगिल के लोगों के अच्छे दिन आएंगे।
* भ्रष्टाचार मुक्त देश बनाएंगे।
* प्रधानमंत्री ने कारगिल में 44 मेगावाट की चुटक जलविद्युत परियोजना का उद्घाटन किया।