नई दिल्ली : सोलहवीं लोकसभा के लिए हो रहे चुनाव इतिहास में पहले ऐसे आम चुनाव के रूप में याद किए जाएंगे जिनमें न केवल भारतीय निर्वाचन आयोग ने लोकप्रिय बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान को अपना पोल एम्बेसेडर बनाया बल्कि विभिन्न राज्यों ने भी मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के मकसद से स्थानीय लोकप्रिय कलाकारों को पोल एम्बेसेडर के रूप में इस्तेमाल किया। भारतीय निर्वाचन आयोग ने बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान को अपना ‘पोल आइकन’ बनाया जिन्होंने मतदाताओं से घरों से बाहर निकल कर मतदान करने की विनम्र अपील की। बिहार समेत कई राज्यों ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम से लेकर क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी और बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल तक को अपना मतदान दूत बनाया।
लेकिन मतदान का वादा (प्लैज फोर वोट) अभियान में गूगल सर्च इंजन ने बाजी मारी और 97 वर्षीय श्याम नेगी को ढूंढ निकाला और उन्हें जिंदगी के असली नायक के रूप में पेश किया। इन सभी पोल एम्बेसेडरों में आजाद हिंदुस्तान के पहले मतदाता और सेवानिवृत्त अध्यापक 97 वर्षीय बुजुर्ग श्याम शरण नेगी सबसे लोकप्रिय रहे।
आजादी के बाद पहले आम चुनाव 1952 में हुए थे लेकिन दुर्गम रास्तों और भारी बर्फबारी तथा खराब मौसम की आशंका के मद्देनजर हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में चुनाव प्रक्रिया को छह महीने पहले ही 1951 में पूरा करा लिया गया। किन्नौर जिले में काल्पा गांव के निवासी नेगी ने 1951 से लेकर आज तक पंचायत से लेकर लोकसभा तक के हर चुनाव में अपना वोट डाला है।
यूट्यूब पर गूगल के श्याम नेगी वाले वीडियो को अब तक 27 लाख , 39 हजार 078 लोग देख चुके हैं और उन्होंने इस मामले में बिग बी अमिताभ बच्चन को भी पीछे छोड़ दिया है। अमिताभ बच्चन वाले वीडियो में क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग, अभिनेत्री दिया मिर्जा, अजरुन रामपाल, राइमा सेन और गायक शान जैसे कलाकारों को मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करते हुए दिखाया गया है। लेकिन इस वीडियो को नौ लाख 17 हजार 596 लोगों ने देखा है। दूसरी ओर आमिर खान के वीडियो को केवल 4695 हिट मिले हैं।
‘ना आना इस देश लाडो’ की प्रमुख और लोकप्रिय किरदार अम्माजी उर्फ मेघना मलिक ने बताया, लोग लोकप्रिय हस्तियों के साथ बहुत आसानी से खुद को जोड़ लेते हैं, खासतौर से युवा और महिलाएं। और ऐसे में जब ये हस्तियां किसी जनहित में अपील करती हैं तो लोग उससे सकारात्मक तरीके से जुड़ते हैं।
मतदान दूतों (पोल एम्बेसेडर) की भूमिका और जरूरत के संबंध में पूछे जाने पर मेघना ने कहा, यदि हरियाणा निर्वाचन आयोग की चुनाव दूत के रूप में मैं समाज के एक छोटे समूह को भी मतदान के लिए प्रेरित कर पाती हूं तो मुझे संतोष मिलेगा। इस बार अमिताभ बच्चन, आमिर खान, जान अब्राहम और दिया मिर्जा समेत क्रिकेट जगत की कई जानी मानी हस्तियों ने टीवी चैनलों के माध्यम से मतदाताओं से मतदान की अपील की बिहार निर्वाचन आयोग ने क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी को पोल एम्बेसेडर बनाया है तो वहीं रतन राजपूत की आवाज में रेडिया जिगंल्स भी गवाए गए हैं।
उधर उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग ने प्रसिद्ध भोजपुरी गायिका मालिनी अवस्थी को अपना एम्बेसेडर बनाया है। इसी प्रकार तमिलनाडु के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर भी विश्व शतंरज चैम्पियन विश्वनाथन आनंद और सुपर स्टार कमल हासन की फोटो और मतदान संबंधी अपील पोस्ट की गयी है।
(एजेंसी)
लोकसभा चुनाव 2014
वोट के लिए अपील में श्याम नेगी ने बिग बी को पछाड़ा
सोलहवीं लोकसभा के लिए हो रहे चुनाव इतिहास में पहले ऐसे आम चुनाव के रूप में याद किए जाएंगे जिनमें न केवल भारतीय निर्वाचन आयोग ने लोकप्रिय बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान को अपना पोल एम्बेसेडर बनाया बल्कि विभिन्न राज्यों ने भी मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के मकसद से स्थानीय लोकप्रिय कलाकारों को पोल एम्बेसेडर के रूप में इस्तेमाल किया।
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.