अब `लाइव फ्राम स्पेस` में देख सकेंगे पूरी दुनिया

छोटे पर्दे पर जल्द ही कार्यक्रम `लाइव फ्राम स्पेस` शुरू होने वाला है। टीवी दर्शक अब घर बैठे किसी ग्रह पर सूर्यास्त और सूर्योदय, शहर की रौशनी, तारों की दुनिया, बिजली, तूफान के अद्भुत नजारे देख सकेंगे। टीवी पर आने वाला दो घंटे का यह विशेष कार्यक्रम इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन द्वारा ली गई तस्वीरों के मार्फत दर्शकों तक पहुंचेगा।

नई दिल्ली : छोटे पर्दे पर जल्द ही कार्यक्रम `लाइव फ्राम स्पेस` शुरू होने वाला है। टीवी दर्शक अब घर बैठे किसी ग्रह पर सूर्यास्त और सूर्योदय, शहर की रौशनी, तारों की दुनिया, बिजली, तूफान के अद्भुत नजारे देख सकेंगे। टीवी पर आने वाला दो घंटे का यह विशेष कार्यक्रम इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन द्वारा ली गई तस्वीरों के मार्फत दर्शकों तक पहुंचेगा।
शनिवार को पहली बार यह एक टीवी चैनल पर कार्यक्रम `कॉसमॉस : ए स्पेसटाइम ओडिसी` का प्रसारण किया जाएगा, जिसमें ब्रह्मांड के अद्भुत नजारे देखने को मिलेंगे। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.