जर्मनी को विश्व कप फाइनल में फायदा होगा: साबेला

अर्जेंटीना के कोच अलेजांद्रो साबेला का मानना है कि रविवार को विश्व कप फाइनल में जर्मनी को लंबा ब्रेक मिलने का फायदा होगा जबकि उनकी टीम थकी हुई होगी।

साओ पाउलो : अर्जेंटीना के कोच अलेजांद्रो साबेला का मानना है कि रविवार को विश्व कप फाइनल में जर्मनी को लंबा ब्रेक मिलने का फायदा होगा जबकि उनकी टीम थकी हुई होगी।

अर्जेटीना ने नीदरलैंड को पेनल्टी शूटआउट में हराकर विश्व कप फाइनल में प्रवेश किया। कोच ने इस मुकाबले को जंग की तरह बताया। साबेला ने कहा कि जर्मनी को एक दिन ज्यादा आराम मिला है और ब्राजील के खिलाफ उसका सेमीफाइनल मैच जल्दी खत्म हो गया था जिससे फर्क पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि हमारे कुछ खिलाड़ी बुरी तरह थक गए हैं जो जंग का नतीजा है। कोच ने कहा कि हमें फाइनल खेलना है जिसकी तैयारी के लिये हमें एक दिन कम मिला और वह भी जर्मनी जैसी टीम के खिलाफ। हम हालांकि अपनी ओर से पूरी कोशिश करेंगे। उन्होंने जर्मन फुटबाल की तारीफ करते हुए कहा कि जर्मनी ने अपने पूरे इतिहास में शारीरिक दमखम, तकनीकी कौशल और मानसिक दृढता के साथ खेला है। उसके पास ऐसे खिलाड़ी हमेशा रहे हैं जिनकी शैली दक्षिण अमेरिकी शैली से मेल खाती है।

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.