भारत-इंडीज के बीच दूसरे वन-डे के लिए टिकटों की बिक्री शुरू

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 11 अक्तूबर को यहां होने वाले दूसरे वन-डे मैच के टिकटों की बिक्री गुरुवार को यहां शुरू हो गई। टिकटों की दर 500 से 8000 रुपये के बीच रखी गई है।

नई दिल्ली : भारत और वेस्टइंडीज के बीच 11 अक्तूबर को यहां होने वाले दूसरे वन-डे मैच के टिकटों की बिक्री गुरुवार को यहां शुरू हो गई। टिकटों की दर 500 से 8000 रुपये के बीच रखी गई है।

डीडीसीए अध्यक्ष स्नेह बंसल ने कहा, ‘हमने 11 अक्टूबर को होने वाले दूसरे वन-डे के टिकटों की बिक्री आज शुरू कर दी है। टिकटों के दाम 500, 700, 1000, 5000 और 8000 रुपये रखे गए हैं। टिकट 98, दरियागंज से या आनलाइन बुकमायशो डाटकाम से खरीदे जा सकते हैं।’

इससे पहले दिल्ली में एकमात्र टी20 मैच होना था लेकिन कार्यक्रम में बदलाव के तहत अब यहां दूसरा वनडे होगा जबकि टी20 मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा।

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.