चेक गणराज्य और चीन का दौरा करेगी भारतीय टीम

इंचियोन में होने वाले आगामी एशियाई खेलों की तैयारियों के लिए अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने भारत की अंडर-23 पुरूष टीम के लिये चेक गणराज्य और चीन के दौरे की व्यवस्था की है। अभी भारत की 30 सदस्यीय टीम बेंगलुरु में राष्ट्रीय कोच विम कोवरमैन्स की देखरेख में अभ्यास कर रही है।

नई दिल्ली : इंचियोन में होने वाले आगामी एशियाई खेलों की तैयारियों के लिए अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने भारत की अंडर-23 पुरूष टीम के लिये चेक गणराज्य और चीन के दौरे की व्यवस्था की है। अभी भारत की 30 सदस्यीय टीम बेंगलुरु में राष्ट्रीय कोच विम कोवरमैन्स की देखरेख में अभ्यास कर रही है।

भारत की 25 सदस्यीय टीम 21 जुलाई को चेक गणराज्य के लिये रवाना होगा और आठ अगस्त को वापस लौटेगा। इस दौरान टीम तीन क्लबों सेंसो दोब्रावका, एफके मोस्ट और टीजे डोमजलाइस के खिलाफ मैच खेलेगी। चेक गणराज्य के बाद टीम 25 अगस्त से आठ सितंबर तक चीन दौरे पर रहेगी और फिर वहीं से कोरिया रवाना हो जाएगी।

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.