इस तरह बाहर नहीं होना चाहिये था: स्नाइडेर

नीदरलैंड के प्लेमेकर वेस्ले स्नाइडेर का कहना है कि उनकी टीम को विश्व कप सेमीफाइनल में अर्जेंटीना के खिलाफ पेनल्टी शूटआउट में हारकर बाहर नहीं होना चाहिये था।

साओ पाउलो : नीदरलैंड के प्लेमेकर वेस्ले स्नाइडेर का कहना है कि उनकी टीम को विश्व कप सेमीफाइनल में अर्जेंटीना के खिलाफ पेनल्टी शूटआउट में हारकर बाहर नहीं होना चाहिये था।

गालाटासारे के मिडफील्डर स्नाइडेर ने कहा कि हम इससे बेहतर के हकदार थे। उन्होंने कहा कि अर्जेंटीना पेनल्टी शूटआउट के लिये खेल रहा था लेकिन हम नहीं। हमने खेलने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि मैं पेनल्टी चूक गया। यह शर्मनाक है। लेकिन इससे भी निराशाजनक यह है कि हम 120 मिनट तक गोल नहीं कर सके।

सेंटर बैक रान व्लार ने कहा कि यह खेल है लेकिन हार पचाना कठिन है। मैने अच्छा खेला लेकिन पेनल्टी चूक गया। हम खाली हाथ घर लौट रहे हैं जो दुखद है।

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.