ज़ी मीडिया ब्यूरो
मुंबई : मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को संन्यास लिए अभी हफ्ता भी नहीं हुआ है कि 14 साल के पृथ्वी शॉ ने 546 रन बनाकर सभी रिकार्ड्स ध्वस्त कर दिए। मुंबई के 14 वर्षीय पृथ्वी शॉ ने आज यहां प्रतिष्ठित हैरिस शील्ड ट्रॉफी के अंतर स्कूल क्रिकेट मैच में सेंट फ्रांसिस डि एसिसी बोरीवली के खिलाफ रिज्वी स्प्रिंगफील्ड की ओर से खेलते हुए 546 रन की पारी खेली जो राष्ट्रीय रिकॉर्ड है। मुंबई के इस उभरते हुए बल्लेबाज पृथ्वी ने आजाद मैदान पर खेले गये मैच में 85 चौके और पांच छक्के मारे। इसके साथ ही पृथ्वी आधिकारिक अंतर स्कूल मैच में 500 से अधिक का स्कोर बनाने वाले पहले स्कूली क्रिकेटर भी बने।
पृथ्वी ने यह दमदार पारी खेलने के बाद कहा, मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। यह मेरे और मेरी टीम के लिए अच्छा स्कोर है। हमारे कोच ने मुझे प्रत्येक गेंद पर ध्यान लगाने को कहा था। सिर्फ यही योजना थी कि अधिक से अधिक रन बनाए जाएं। मैं भविष्य में भी इसी तरह की बल्लेबाजी करना चाहता हूं। पृथ्वी ने अपने स्कूल के सीनियर साथी और पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर के भतीजे अरमान के 498 रन के स्कोर को पीछे छोड़ा जो उन्होंने कुछ साल पहले बनाया था। सेंट फ्रांसिस को 92 रन पर ढेर करने के बाद पृथ्वी कल 166 गेंद में नाबाद 257 रन की पारी खेल चुके थे। उन्होंने आज अपनी पारी में 289 रन और जोड़े।
हैरिस शील्ड मैच ने ही महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को सबसे पहले लोकप्रियता दिलाई थी जब उन्होंने विनोद कांबली के साथ 664 रन की विश्व रिकॉर्ड साझेदारी की थी। यह रिकार्ड कुछ समय पहले ही टूटा है। किसी पंजीकृत क्रिकेट टूर्नामेंट में इससे पहले किसी भारतीय का सर्वश्रेष्ठ स्कोर दादाभाई हावेवाला के नाम दर्ज था जिन्होंने बीबी और सीई रेलवे की ओर से खेलते हुए मुंबई में 1933-34 सत्र में सेंट जेवियर कालेज के खिलाफ 515 रन बनाए थे।
उपलब्ध पंजीकृत स्कोरकार्ड के आधार पर प्रतिस्पर्धी क्रिकेट की शुरुआत से यह दुनियाभर में तीसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। उपलब्ध जानकारी के अनुसार सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड एईजे कोलिन्स के नाम है जिन्होंने इंग्लैंड में 1899 में प्रतिस्पर्धी मैच में नाबाद 628 रन बनाए। सीजे ईडी ने एक अन्य प्रतिस्पर्धी मैच में 1901 में 566 रन की पारी खेली।
पृथ्वी शॉ
भारत को मिल गया दूसरा 'सचिन', पृथ्वी शॉ ने 546 रन बनाकर रचा इतिहास
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को संन्यास लिए अभी हफ्ता भी नहीं हुआ है कि 15 साल के पृथ्वी शॉ ने 546 रन बनाकर सभी रिकार्ड्स ध्वस्त कर दिए।
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.