`प्रणब से छुटकारा पाने के लिए राष्ट्रपति भवन का इस्तेमाल`

यूपीए प्रत्याशी प्रणब मुखर्जी पर अपना हमला तेज करते हुए विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पी ए संगमा ने मंगलवार को कहा कि असफल वित्त मंत्री से छुटकारा पाने के लिये राष्ट्रपति भवन का उपयोग किया जा रहा है।

मुंबई: यूपीए प्रत्याशी प्रणब मुखर्जी पर अपना हमला तेज करते हुए विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पी ए संगमा ने मंगलवार को कहा कि असफल वित्त मंत्री से छुटकारा पाने के लिये राष्ट्रपति भवन का उपयोग किया जा रहा है।
राष्ट्रपति पद के लिये अपने पक्ष में समर्थन जुटाने यहां आये संगमा ने संवाददाताओं से कहा, ‘असफल वित्त मंत्री को किनारे करने के लिये राष्ट्रपति भवन का उपयोग डंपिंग ग्राउंड की तरह किया जा रहा है।’ यह पूछे जाने पर कि क्या वह अपनी जीत के बारे में आश्वस्त हैं, संगमा ने कहा, ‘अगर का सवाल ही नहीं उठता। मैं जीतूंगा। मेरी अपने जीवन में अब तक किसी भी चुनाव में हार नहीं हुई है। मेरे जीत का अंतर हमेशा बढा है।’
संगमा ने कांग्रेस सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और राजग के घटक शिवसेना से समर्थन मांगा। ये दोनों दल ही प्रणव को अपने समर्थन की घोषणा कर चुके हैं। संगमा ने कहा, ‘मैं यहां राजनीतिक दलों विशेषकर राकांपा और बाल ठाकरे से समर्थन मांगने आया हूं।’
उन्होंने कहा कि ऐसी टिप्पणी करने के बाद भी खुर्शीद केन्द्रीय मंत्रिमंडल में कैसे बने हुए हैं। उन्हें बरखास्त क्यों नहीं किया गया। इसका अर्थ है कि यह बात वह नहीं बल्कि दस जनपथ कह रहा है। संगमा ने कहा, ‘मैं कह रहा हूं कि इस चुनाव से राजनीति मंथन की शुरूआत होगी। खुर्शीद के बयान से मंथन शुरू हो चुका है।’
संगमा ने इस बात पर दुख व्यक्त किया कि राकांपा के विकास में उनके योगदान के बावजूद पार्टी ने राष्ट्रपति चुनावों में उन्हें समर्थन नहीं देने का फैसला किया। राकांपा प्रमुख शरद पवार को बहुत चतुर राजनीतिज्ञ बताते हुए संगमा ने कहा, ‘मैंने अपने विनम्र तरीके से पार्टी के विकास में योगदान दिया। कम से कम मैं समर्थन की उम्मीद तो कर ही सकता हूं।’ उन्होंने राकांपा में अपने मित्रों से अपनी अंतरात्मा के आधार पर उन्हें समर्थन देने की अपील की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति चुनावों में अंतरात्मा की आवाज पर मतदान होता है। मुझे पता है कि राकांपा में मेरे मित्रों के पास अंतरात्मा है। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.