प्रणब वित्त मंत्री पद से 26 जून को देंगे इस्तीफा

राष्ट्रपति पद के संप्रग उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी शीर्ष पद के लिये अपना नामांकन दाखिल करने से पूर्व आगामी 26 जून को केन्द्रीय वित्त मंत्री के पद से इस्तीफा देंगे।

मिरिती (पश्चिम बंगाल) : राष्ट्रपति पद के संप्रग उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी शीर्ष पद के लिये अपना नामांकन दाखिल करने से पूर्व आगामी 26 जून को केन्द्रीय वित्त मंत्री के पद से इस्तीफा देंगे।
मुखर्जी ने आज यहां वीरभूम जिले में अपने पैतृक गांव में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा, मैं 26 जून को केन्द्रीय वित्त मंत्री के पद से इस्तीफा दूंगा और कांग्रेस कार्यसमिति से एक दो दिन में ही इस्तीफा दे दूंगा। उन्होंने कहा कि वह पहले भी वित्त मंत्री के पद से इस्तीफा दे सकते थे लेकिन प्रधानमंत्री के देश से बाहर होने के कारण उन्हें कई मामलों पर ध्यान देना था।
इससे पूर्व दिन में कोलकाता में उन्होंने कहा था कि वह कल ही अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.