Trending Photos
इस्लामाबाद : इराक और सीरिया के कई इलाकों में नियंत्रण स्थापित करने वाला संगठन ‘इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया’ (आईएसआईएस) पाकिस्तान में अपना प्रभाव बढ़ाने का प्रयास कर रहा है। इसके लिए पेशावर और अफगानिस्तान की सीमा से लगे पाकिस्तानी प्रांतों में पर्चे बांटे जा रहे हैं।
समाचार पत्र ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ के अनुसार खबर पख्तूनख्वाह प्रांत की राजधानी पेशावर में ‘फतह’ नामक शीर्षक की एक पुस्तिका बांटी गई है। शहर के बाहर अफगान शरणार्थियों के शिविरों में भी पर्चे बांटे गए। इस पर्चे पर कलमे का लोगो और कलाश्निकोव रायफल की तस्वीर छपी है। इसकी कुछ प्रतियां पेशावर में काम करने वाले अफगान पत्रकारों को भी रहस्यमय ढंग से भेजी गई हैं। ये कागजात कहां छपे हैं, इन्हें देखकर इसका पता आसानी से नहीं लगाया जा सकता।
सीमावर्ती इलाकों में सक्रिय कुछ संगठन पहले ही आईएसआईएस का समर्थन करने का एलान कर चुके हैं। इनमें अब्दुल रहीम मुस्लिम दोस्त और मौलवी अब्दुल कहार जैसे नाम शामिल हैं।