आपको पता है, नेल्सन मंडेला के थे पांच और भी नाम
Advertisement
trendingNow173078

आपको पता है, नेल्सन मंडेला के थे पांच और भी नाम

दुनिया भले ही उन्हें नेल्सन मंडेला के नाम से जानती हो लेकिन दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति के इसके अलावा पांच और नाम थे। कुछ नाम उनके बचपन के हैं जबकि कुछ उनके सम्मानस्वरूप रखे गये हैं।

जोहान्सबर्ग : दुनिया भले ही उन्हें नेल्सन मंडेला के नाम से जानती हो लेकिन दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति के इसके अलावा पांच और नाम थे। कुछ नाम उनके बचपन के हैं जबकि कुछ उनके सम्मानस्वरूप रखे गये हैं। नेल्सन मंडेला फाउंडेशन के अनुसार, जन्म के समय मंडेला के पिता नकोसी मफाकन्यीसवा गडला हेनरी ने उनका नाम रोलीहलाहला रखा था। दक्षिण अफ्रीका की आधिकारिक भाषा में इसका मतलब ‘परेशान करने वाला’ होता है।
सीएनएन की खबर के अनुसार, ‘नेल्सन’ नाम उन्हें उनके प्राथमिक विद्यालय के एक अध्यापक ने दिया था। दक्षिण अफ्रीका में उन्हें ‘मदीबा’ नाम से जाना जाता है। मंडेला को कई लोग ‘टाटा’ और ‘खुलू’ भी कहते हैं जिसका दक्षिण अफ्रीकी भाषा में मतलब क्रमश: ‘पिता’ और ‘दादा’ होता है। मंडेला को 16 साल की उम्र में ‘डालिभुंगा’ नाम दिया गया जिसका मतलब ‘वार्ता करने वाला’ या ‘परिषद की स्थापना करने वाला’ होता है। (एजेंसी)

Trending news