नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण के चलते आईपीएल के बाकी मैचों पर रोक लगाने संबंधी जनहित याचिका पर तुरंत सुनवाई को मंजूरी दे दी ।
न्यायमूर्ति बी एस चौहान और दीपक मिश्रा मामले की सुनवाई मंगलवार को दोपहर दो बजे करेंगे । जनहित याचिका में फिक्सिंग और आईपीएल में अन्य अनियमितताओं की जांच के लिये विशेष जांच दल (एसआईटी ) का गठन करने की भी मांग की गई है ।
लखनउ के सुदर्श अवस्थी ने यह याचिका दायर की है जिसमें केंद्र के साथ आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजी और बीसीसीआई को पक्षकार बनाया गया है ।
याचिका में कहा गया कि खिलाड़ियों की नीलामी से लेकर आईपीएल में कई अनियमिततायें हैं । आईपीएल में काला धन और असामाजिक तत्वों का धन लगा है जिसकी जांच की जानी चाहिये । उन्होंने जांच पूरी होने तक आईपीएल के बाकी सभी मैचों पर रोक लगाने की मांग की है । (एजेंसी)
IPL matches
IPL मैचों पर रोक की अर्जी मंजूर, सुनवाई आज
सुप्रीम कोर्ट ने स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण के चलते आईपीएल के बाकी मैचों पर रोक लगाने संबंधी जनहित याचिका पर तुरंत सुनवाई को मंजूरी दे दी ।
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.