अमर सिंह को नहीं मिली जमानत

अमर सिंह की जमानत याचिका पर सुनवाई मंगलवार को अगले दो दिनों के लिए बढ़ा दी गई है.

[caption id="attachment_7772" align="alignnone" width="300" caption="पूर्व सपा नेता अमर सिंह"][/caption]

एक स्थानीय अदालत ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व महासचिव एवं राज्यसभा सदस्य अमर सिंह की जमानत याचिका पर सुनवाई दो दिनों के लिए आगे बढ़ा दी. अमर सिंह वोट के बदले नोट मामले में न्यायिक हिरासत में हैं.

विशेष न्यायाधीश संगीता ढींगरा सहगल ने तिहाड़ जेल के अधीक्षक और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक को निर्देश दिया कि 55 वर्षीय अमर सिंह के स्वास्थ्य पर एक पूर्ण रपट बुधवार को दोपहर 12 बजे तक पेश की जाए.न्यायाधीश ने इसके बाद सुनवाई गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दी.

ज्ञात हो कि अमर सिंह को जुलाई 2008 में संसद में हुए विश्वास मत से पहले सांसदों को रिश्वत देने की कोशिश में कथितरूप से लिप्त होने के आरोप में छह सितम्बर को गिरफ्तार कर लिया गया था. किडनी सम्बंधी बीमारी के कारण उन्हें सोमवार शाम तिहाड़ जेल से एम्स स्थानांतरित कर दिया गया.

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.