कनाट प्लेस में किराए में सबसे अधिक 12% वृद्धि
Advertisement
trendingNow153307

कनाट प्लेस में किराए में सबसे अधिक 12% वृद्धि

दिल्ली के कनाट प्लेस में दुकानों का किराया जनवरी से मार्च तिमाही में सबसे अधिक 12 प्रतिशत बढ़ा जो देश के आठ प्रमुख शहरों के किराए में हुई वृद्धि में सबसे अधिक है।

नई दिल्ली : दिल्ली के कनाट प्लेस में दुकानों का किराया जनवरी से मार्च तिमाही में सबसे अधिक 12 प्रतिशत बढ़ा जो देश के आठ प्रमुख शहरों के किराए में हुई वृद्धि में सबसे अधिक है। संपत्ति परामर्शक कुशमैन एंड वेकफील्ड ने यह जानकारी दी है। वहीं दूसरी ओर मुंबई के प्रुमख इलाके लिंकिंग रोड में किराए में 12 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई।
कुशमैन एंड वेकफील्ड ने एक बयान में कहा ‘‘सीमित जगह और अंतरराष्ट्रीय ब्रांड की रुचि बढ़ने के कारण कनाट प्लेस के प्रमुख इलाके (इनर सर्कल) में सबसे अधिक 12 प्रतिशत किराया बढा।’’ कनाट प्लेस (इनर सर्कल) का औसत मासिक किराया 725 रुपये प्रति वर्गफुट पर है।
रपट में कहा गया कि शापिंग मॉल खंड में नोएडा के मॉल में सबसे अधिक 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो रही है क्योंकि मॉल में अच्छी जगह की कमी है, और मांग अधिक है। हालांकि बेंगलूर में मैसूर रोड में किराए में सबसे अधिक 10 प्रतिशत की गिरावट आई है।
जनवरी से मार्च के दौरान कनाट प्लेास के अलावा नोएडा. दक्षिण दिल्ली मॉल, अन्य मॉल तथा खान मार्केट जैसे मुख्य बाजारों में किराये पिछली तिमाही के मुकाबले स्थिर रहे हैं। (एजेंसी)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news