नौसेना सेक्स स्कैंडल: नौसेना अधिकारी की पत्नी ने जांच की जगह बदलने की लगाई गुहार

अपने पति पर नौसेना के उसके वरिष्ठ अधिकारियों के साथ यौन संबंध स्थापित करने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाने वाली महिला ने नौसेना से अनुरोध किया है कि जांच की जगह कर्नाटक के करवार से बदलकर दिल्ली कर दी जाए ।

नई दिल्ली : अपने पति पर नौसेना के उसके वरिष्ठ अधिकारियों के साथ यौन संबंध स्थापित करने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाने वाली महिला ने नौसेना से अनुरोध किया है कि जांच की जगह कर्नाटक के करवार से बदलकर दिल्ली कर दी जाए ।
करवार नौसेना अड्डे में तैनात अपने अधिकारी पति पर महिला द्वारा आरोप लगाने के तुरंत बाद रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने मामले की जांच के आदेश दे दिए थे और इसके एक दिन बाद नौसेना ने बोर्ड ऑफ एंक्वायरी का आदेश दे दिया था ।
महिला के पिता ने यहां कहा, ‘‘हमने नौसेना से अनुरोध किया है कि बोर्ड ऑफ एंक्वायरी की जगह करवार से बदलकर दिल्ली कर दी जाए जहां मेरे परिवार के सभी सदस्यों को 23 मई को हाजिर होने को कहा गया है । मैंने बोर्ड के अध्यक्ष और नौसेना मुख्यालय से गुजारिश की है कि जांच की जगह वहां से बदलकर दिल्ली कर दी जाए ।’’
नौसेना सूत्रों ने कहा कि एक बार औपचारिक अनुरोध प्राप्त होने के बाद इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि जांच की जगह बदलकर दिल्ली कर दी जाए । कोच्चि में एक महिला द्वारा अपने नौसेना अधिकारी पति पर ऐसे ही आरोप लगाने के मामले में जांच की जगह दिल्ली कर दी गयी थी । (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.