Pan Card: अब घर बैठे मुफ्त में बनवाएं पैन कार्ड, जानिए क्या है प्रक्रिया

बैंकिंग से जुड़े कई कार्यों के लिए पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है. अब आप घर बैठे बिना कोई शुल्क चुकाए भी पैन कार्ड बनवा सकते हैं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 13, 2021, 11:18 AM IST
  • जानिए कैसे बनवाएं Instant Pan Card
  • आधार के जरिए बनवाएं पैन कार्ड
Pan Card: अब घर बैठे मुफ्त में बनवाएं पैन कार्ड, जानिए क्या है प्रक्रिया

नई दिल्ली: किसी भी तरह के वित्तीय लेन-देन और बैंकिंग से जुड़े काम में पैन कार्ड की आवश्यकता होती है. किसी भी भारतीय नागरिक के लिए पैन कार्ड बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है. 

केंद्र सरकार ने कई ऐसी योजनाएं शुरू की है, जिनका लाभ उठाकर आप बहुत आसानी से पैन कार्ड बनवा सकते हैं. 

पैन कार्ड भारतीय नागरिक के लिए एक 10 डिजिट का यूनिक आईडी नंबर जारी किया जाता है, जो कि आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है. 

आइए जानते हैं आप कैसे आसानी से घर बैठे पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

आधार के जरिए पैन के लिए आवेदन

आप आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाकर 'Instant PAN through Aadhaar' की सुविधा का लाभ उठाकर पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

यहां पर जाकर आपको 'Get New PAN' के विकल्प पर क्लिक करना होगा. 

इसके बाद आपको यहां पर अपना आधार कार्ड नंबर भरना होगा. 

इसके बाद आपके आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. 

OTP दर्ज करते ही आवेदक के लिए E-पैन कार्ड जारी कर दिया जाएगा. 

आधार से पैन लिंक हो जाने के बाद E-पैन कार्ड की एक कॉपी आवेदक के ई-मेल पर भी भेजी जाती है. 

यह भी पढ़िए: हो गया NEET 2021 की परीक्षा तारीख का ऐलान, इस बार 11 भाषाओं में होगा इम्तिहान

NSDL और UTITSL पोर्टल से बनवाएं पैन कार्ड

आप NSDL और UTITSL पोर्टल पर जाकर भी पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस पोर्टल पर जाकर आपको पैन कार्ड के लिए आवेदन करते समय अपनी कुछ निजी जानकरी यहां दर्ज करानी होंगी. 

हालांकि इन दोनों पोर्टल के माध्यम से पैन के लिए आवेदन करने पर आपको के तय शुल्क अदा करना पड़ता है. 

कैसे बनवाएं Instant Pan Card

आप आयकर विभाग की वेबसाइट पर जाकर 'इंस्टैंट पैन फैसिलिटी' का लाभ उठा सकते हैं. इस सुविधा के तहत पैन कार्ड बनवाने पर आपको कोई शुल्क भी नहीं देना पड़ता है. 

'इंस्टैंट पैन फैसिलिटी' के तहत पैन कार्ड के लिए आवेदन करते समय आपको अपने बारे में कोई विस्तृत जानकारी भी नहीं देनी पड़ती है. आपकी अधिकतर जानकारी आपके आधार कार्ड के डेटा से ही ले ली जाती है. 

आयकर विभाग ने 'इंस्टैंट पैन फैसिलिटी' के बारे में जानाकरी देते हुए बताया है कि इस प्रक्रिया के तहत पैन कार्ड बनवाने पर बहुत कम समय लगता है. अब तक 6.7 लाख लोग 'इंस्टैंट पैन फैसिलिटी' के माध्यम से पैन कार्ड बनवा चुके हैं. 

यह भी पढ़िए: सरकार ने लांच किया 'मेरा राशन' App, जानिए किन्हें मिलेगा फायदा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  
 

ट्रेंडिंग न्यूज़