Advertisement

अजमेर लोकसभा चुनाव रिजल्ट | Ajmer Lok Sabha Chunav Result

राजस्थान की अजमेर लोकसभा सीट हिंदू और मुस्लिम समुदाय की धार्मिक आस्था का केंद्र भी है. यहां दुनिया का इकलौता ब्रह्मा मंदिर और पुष्कर सरोवर है. वहीं, मुस्लिमों के लिए अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह है. अजमेर लोकसभा सीट में 7 विधानसभा सीटे हैं. इनमें पुष्कर, अजमेर नॉर्थ, अजमेर साउथ, नसीराबाद, मसूदा, केकड़ी, किशनगढ़ और जयपुर की दूदू सीट शामिल है. अजमेर लोकसभा सीट पर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की आबादी लगभग 22 फीसदी है. इसके बाद जाट लगभग 16-17 प्रतिशत हैं. यहां मुस्लिमों की आबादी भी करीब 12 फीसदी है. हालांकि, इसके कुछ इलाके में राजपूत और वैश्य समुदाय का दबदबा भी रहा है. अजमेर लोकसभा सीट पर मतदाताओं की संख्या करीब 18 लाख 42 हजार है. अजमेर सीट पर ज्यादातर बार भाजपा के उम्मीदवार जीतते रहे हैं. हालांकि, कांग्रेस के साथ उसकी कड़ा मुकाबला बना रहता है.

और पढ़ें

लोकसभा चुनाव 2024

क्रमउम्मीदवार का नामपार्टीवोट / स्थिति
1BHAGIRATH CHOUDHARYBJP747462
2RAMCHANDRA CHOUDHARYINC417471
3RAMDEVBSP4944
4SURENDRA SINGH RANAVATInd4373
5JITENDRA BOYATASP(KR)2633
6SATYANARAYAN MALIInd2420
7SHABUDADINNFP1197
8PREM LATAInd1155
9YUSUFInd1000
10BHAWARLAL SONIInd938
11RAMLALABAP818
12DAYA MOHAN GARGInd646

विजेता उम्मीदवार 2019

Bhagirath ChaudharyBJP
कुल वोट पाए815076
विजेता पार्टी का वोट 64.58%

अन्य उम्मीदवार 2019

क्रमउम्मीदवार का नामपार्टीवोट
1Riju JhunjhunwalaINC398652
2Durga Lal RegarBSP13618
3Vishram BabuAPoI13041
4NOTANOTA9578
5Soniya RegarIND4824
6Mukesh GenaIND4652
7Pramod KumarIND2773

ट्रेंडिंग स्टोरीज़

चुनाव न्यूज़