Trending Photos
Budhaditya Raj Yog In Horoscope: ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को ग्रहों का राजा कहा गया है. सूर्य 30 दिन में राशि परिवर्तन करते हैं. 17 सितंबर को सूर्य ने कन्या राशि में गोचर किया है. बुध ग्रह स्वराशि कन्या में पहले से मौजूद थे. ऐसे में कन्या राशि में सूर्य और बुध की युति हो गई है. सूर्य और बुध की युति बुधादित्य योग बनाती है. यह बुधादित्य योग बेहद प्रभावी है और 4 राशि वालों के लिए बहुत शुभ फलदायी साबित हो सकता है. आइए जानते हैं यह बुधादित्य योग किन राशि वालों की किस्मत खोल रहा है.
इन राशि वालों के लिए शुभ है बुधादित्य योग
वृष राशि: वृष राशि वालों के लिए बुधादित्य राजयोग बहुत शुभ है. यह आपको भौतिक सुख देगा. जीवन में आराम और सुख के साधन बढ़ेंगे. संतान से सुख मिल सकता है. व्यापारियों को लाभ हो सकता है. रुका हुआ धन मिलेगा. कुल मिलाकर यह समय जीवन में सुख और आराम बढ़ाएगा.
सिंह राशि: सिंह राशि के स्वामी सूर्य हैं और सूर्य के कन्या राशि में गोचर से बना बुधादित्य राजयोग इस राशि वालों को बहुत शुभ फल देगी. सिंह राशि वालों को तगड़ा धन लाभ हो सकता है. अप्रत्याशित तरीके से पैसा मिलेगा. कमाई के नए रास्ते बनेंगे. व्यापार में नई डील हो सकती है या बड़ा ऑर्डर मिल सकता है.
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि वालों के लिए बुधादित्य राजयोग करियर और व्यापार में बड़ा लाभ देगा. नौकरी करने वालों को नई जॉब का ऑफर आ सकता है. वहीं व्यापारियों का व्यापार बढ़ सकता है. राजनीति में सक्रिय लोगों को बड़ा पद मिल सकता है. यह समय प्रभाव और मान-सम्मान बढ़ाने वाला है.
मकर राशि: बुधादित्य राजयोग मकर राशि वालों को धन-संपत्ति के मामले में बहुत लाभ देगा. किस्मत का पूरा साथ मिलेगा. धन लाभ होगा. आय बढ़ेगी. बिजनेस के लिए यात्रा हो सकती है. बड़े संस्थान में दाखिला पाने का सपना देख रहे स्टूडेंट्स को सफलता मिल सकती है. नई जॉब भी मिल सकती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)