Navpancham Yog: 300 साल बाद बना ऐसा ताकतवर योग, बदल देगा इन राशि वालों का नसीब, नोटों में खेलेंगे!
Advertisement
trendingNow11637034

Navpancham Yog: 300 साल बाद बना ऐसा ताकतवर योग, बदल देगा इन राशि वालों का नसीब, नोटों में खेलेंगे!

Navpancham RajYog: ज्‍योतिष शास्‍त्र के अनुसार इस समय सूर्य, मंगल और गुरु बेहद शुभ स्थिति में हैं और मिलकर नवपंचम राजयोग बना रहे हैं. नवपंचम योग 4 राशि वालों के जमकर धन बरसाने वाला है. 

फाइल फोटो

Surya Mangal Guru Making Navpancham Yog: वैदिक ज्‍योतिष के अनुसार ग्रहों की स्थिति कई तरह के शुभ-अशुभ योग बनाती हैं. इनका असर सभी राशि वाले लोगों के जीवन पर पड़ता है. इस समय सूर्य, मंगल और गुरु बेहद खास स्थिति में हैं और मिलकर नवपंचम राजयोग बना रहे हैं. ज्‍योतिषाचार्यों के अनुसार इन 3 ग्रहों द्वारा ऐसा ताकतवर नवपंचम राजयोग कई साल के बाद बनाया जा रहा है. जो कि कुछ राशि वालों को नौकरी-व्‍यापार में जमकर तरक्‍की, पैसा देगा. आइए जानते हैं नवपंचम राजयोग किन राशि वालों की किस्‍मत चमकाएगा. 

नवपंचम योग चमकाएगा इन राशि वालों का भाग्‍य 

मेष राशि: नवपंचम राजयोग मेष राशि वालों को बहुत शुभ फल देगा. खासतौर पर करियर के लिहाज से इन जातकों को तगड़ा लाभ होगा. नौकरी हो या व्‍यापार दोनों में उन्‍नति होगी. आय भी बढ़ेगी. नया काम शुरू करने के लिए अच्‍छा समय है. धन लाभ होगा. जीवन में आनंद बढ़ेगा. 

मिथुन राशि: मिथुन राशि वालों के लिए बीता समय मुश्किल रहा है लेकिन अब उन्‍हें राहत मिलती नजर आ रही है. करियर के लिए अच्‍छा समय शुरू होगा. नौकरी में प्रमोशन-इंक्रीमेंट मिलेगा. आय बढ़ने से राहत मिलेगी. अचानक कहीं से पैसा भी मिल सकता है. इन जातकों का पारिवारिक जीवन भी अच्‍छा रहेगा. लोग आपसे प्रभावित रहेंगे. 

कर्क राशि: कर्क राशि वालों को भी ये नवपंचम राजयोग व्‍यक्तित्‍व में आकर्षण बढ़ाएगा. आपका करिश्‍मा चरम पर रहेगा और आप अंदर से बेहद सुखी महसूस करेंगे. आपकी कोई बड़ी इच्‍छा पूरी हो सकती है. धन लाभ और करियर में तरक्‍की मिलने के प्रबल योग हैं. 

कन्‍या राशि: कन्‍या राशि वालों को ये नवपंचम राजयोग आर्थिक स्थिति में बड़ा सुधार कराएंगे. आय के नए स्‍त्रोत बढ़ेंगे. आप कहीं घूमने जा सकते हैं या घर के लिए कोई कीमती चीज खरीद सकते हैं. परिवार में कोई मांगलिक आयोजन हो सकता है. 

अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news