15 जून से 'सूर्य' की तरह चमकेगा इन राशि वालों का भाग्‍य, हाथ लगाते ही मिट्टी होगा सोना!
Advertisement
trendingNow11724790

15 जून से 'सूर्य' की तरह चमकेगा इन राशि वालों का भाग्‍य, हाथ लगाते ही मिट्टी होगा सोना!

Surya Transit 2023: ग्रहों के राजा सूर्य हर महीने राशि परिवर्तन करते हैं. जून में सूर्य गोचर करके मिथुन राशि में प्रवेश कर रहे हैं. सूर्य का मिथुन में राशि परिवर्तन कुछ राशि वालों के सोए भाग्‍य जगा देगा.

फाइल फोटो

Surya Transit 2023: ज्योतिष शास्त्र में सूर्य देव को सफलता, आत्‍मविश्‍वास पिता, आत्मा, नौकरी, प्रशासन और सेहत का कारक माना जाता है. सूर्य की स्थिति में बदलाव जीवन के इन सभी पहलुओं पर असर डालता है. 15 जून 2023 को सूर्य गोचर करके मिथुन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. मिथुन में सूर्य का गोचर 3 राशि वालों के लिए विशेष तौर पर शुभ रहेगा. इन जातकों को अचानक धन लाभ हो सकता है. नौकरी-व्‍यापार में बड़ी तरकी मिल सकती है. आर्थिक स्थिति में उछाल आ सकता है. आइए जानते हैं कि यह सूर्य गोचर किन राशि वालों के लिए बेहद शुभ साबित हो सकता है.  

सूर्य गोचर से चमकेगा इन लोगों का भाग्‍य 

मिथुन राशि: सूर्य का गोचर मिथुन राशि वालों को बहुत लाभ देगा. इन लोगों का आत्‍मविश्‍वास बढ़ा हुआ रहेगा. आपके उच्‍च पदस्‍थ लोगों से संबंध बनेंगे. आप अपनी बुद्धिमत्‍ता और वाणी की दम पर कई काम बना लेंगे. यह समय धन लाभ भी कराएगा. आपको अप्रत्‍याशित पैसा मिल सकता है और आप बचत करने में भी कामयाब रहेंगे. सेहत बेहतर होगी, ऊर्जा से लबरेज रहेंगे. 

तुला राशि: सूर्य का राशि परिवर्तन तुला राशि के जातकों को कई तरीके से लाभ देगा. आपकी किस्‍मत चमक जाएगी. हर काम में सफलता मिलेगी. घर में कोई धार्मिक या मांगलिक आयोजन हो सकता है. आपकी कोई बड़ी इच्‍छा या सपना पूरा हो सकता है. आर्थिक लाभ होगा, जिससे आपको बड़ी राहत मिलेगी. बल्कि कहीं से अचानक ढेर सारा पैसा भी मिल सकता है. 

कुंभ राशि: कुंभ राशि वालों के लिए सूर्य का राशि परिवर्तन बड़ी राहत लेकर आएंगे. पुरानी चली आ रही समस्‍याओं से निजात मिलेगी. संतान संबंधी शुभ सूचना मिल सकती है. पुराने निवेश से लाभ मिल सकता है. अचानक कहीं से पैसा मिलने से आपकी कोई बड़ी समस्‍या हल हो सकती है. पार्टनर से लाभ होगा. जीवनसाथी की तरक्‍की हो सकती है. 

पुरुषों की तरह महिला नागा साधु भी रहती हैं निर्वस्‍त्र? केवल इस समय आती हैं दुनिया के सामने 

ये है नाखून काटने का सबसे शुभ दिन, अचानक मिलता है खूब सारा पैसा

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news