'गाड़ी खरीदने से पहले ऑनलाइन जानकारी इकट्ठा करते है 90% ग्राहक'
topStories1hindi494124

'गाड़ी खरीदने से पहले ऑनलाइन जानकारी इकट्ठा करते है 90% ग्राहक'

गाड़ी खरीदना, लोगों के जीवनभर के कई बड़े सपनों में से एक होता है. लेकिन इसे खरीदना तरकारी-भाजी खरीदने जैसा तो है नहीं इसलिए अब इसे खरीदने के अंतिम निर्णय में ऑनलाइन सर्च की एक बड़ी भूमिका है, क्योंकि लोग वाहन के तकनीकी पहलुओं को ऑनलाइन जाकर आपस में तुलना करते हैं.

'गाड़ी खरीदने से पहले ऑनलाइन जानकारी इकट्ठा करते है 90% ग्राहक'

मुंबई : गाड़ी खरीदना, लोगों के जीवनभर के कई बड़े सपनों में से एक होता है. लेकिन इसे खरीदना तरकारी-भाजी खरीदने जैसा तो है नहीं इसलिए अब इसे खरीदने के अंतिम निर्णय में ऑनलाइन सर्च की एक बड़ी भूमिका है, क्योंकि लोग वाहन के तकनीकी पहलुओं को ऑनलाइन जाकर आपस में तुलना करते हैं. सर्च इंजन गूगल का एक अध्ययन बताता है कि वाहन खरीदने वालों में ऑनलाइन सर्च करने की प्रवृत्ति बढ़ी है. लेकिन लोग जल्दी ब्रांड के बीच अदला-बदली नहीं करते हैं, ऐसे में यह सर्च उनकी खरीद को प्रभावित कम ही करता है.


लाइव टीवी

Trending news