Ather Energy: बाजीगर निकली यह Electric Scooter कंपनी, बिक्री में सीधा 224% का उछाल, देखती रह गई Ola-Hero
topStories1hindi1548094

Ather Energy: बाजीगर निकली यह Electric Scooter कंपनी, बिक्री में सीधा 224% का उछाल, देखती रह गई Ola-Hero

Best Electric Scooter: साल 2022 में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी ऐसी भी है, जो भले ही बिक्री की लिस्ट में निचले पायदान पर हो लेकिन वह एक तौर पर हारकर जीतने वाली बाजीगर रही है. इस कंपनी ने बिक्री के मामले में सीधा 224 फ़ीसदी की छलांग लगाई है.

 

Ather Energy: बाजीगर निकली यह Electric Scooter कंपनी, बिक्री में सीधा 224% का उछाल, देखती रह गई Ola-Hero

Ather Electric Scooter Sales: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स (Electric Scooter) की डिमांड बढ़ने के साथ ही कई छोटे और बड़े ब्रांड्स निकल कर सामने आ रहे हैं. जहां ओला इलेक्ट्रिक साल 2022 में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली कंपनी रही है, वहीं दूसरे नंबर पर ओकीनावा और तीसरे पर हीरो इलेक्ट्रिक रही. इन तीनों कंपनियों ने साल भर में करीब एक-एक लाख यूनिट की बिक्री की है. 


लाइव टीवी

Trending news