Maruti ने एक तीर से किया 3 कंपनियों का शिकार! इस कार के आगे फेल हुई Tata-Hyundai-Toyota
topStories1hindi1550411

Maruti ने एक तीर से किया 3 कंपनियों का शिकार! इस कार के आगे फेल हुई Tata-Hyundai-Toyota

Car Sales in 2022: सेगमेंट में ना सिर्फ मारुति सुजुकी बल्कि टाटा मोटर्स, हुंडई और टोयोटा जैसे ब्रांड भी अपना हाथ आजमा रहे हैं. हालांकि मारुति सुजुकी की एक गाड़ी ने बाकी कंपनियों के नाक में दम कर दिया. 

Maruti ने एक तीर से किया 3 कंपनियों का शिकार! इस कार के आगे फेल हुई Tata-Hyundai-Toyota

Best Premium Hatchback: भारत में प्रीमियम हैचबैक (Premium Hatchback) कारों का मार्केट तेजी से बढ़ रहा है. साल 2022 में इस सेगमेंट में कुल 3,53,012 गाड़ियों की बिक्री हुई है. प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में ना सिर्फ मारुति सुजुकी बल्कि टाटा मोटर्स, हुंडई और टोयोटा जैसे ब्रांड भी अपना हाथ आजमा रहे हैं. हालांकि मारुति सुजुकी की एक गाड़ी ने बाकी कंपनियों के नाक में दम कर दिया. मारुति की अकेली कार ने सेगमेंट में 50 फ़ीसदी से ज्यादा का मार्केट शेयर कब्जाया हुआ है. 


लाइव टीवी

Trending news