लॉन्च हुई BMW 530i M Sport कार, जानें कीमत और फीचर्स
Advertisement
trendingNow1510534

लॉन्च हुई BMW 530i M Sport कार, जानें कीमत और फीचर्स

डीजल वर्जन पहले से मार्केट में बिक रही है.

इस कार में 6 एयरबैग हैं. (फाइल)

नई दिल्ली: जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता बीएमडब्ल्यू ने गुरुवार को भारत में अपनी 530i M स्पोर्ट कार पेश की. शोरूम में इसकी कीमत 59.2 लाख रुपये है. बीएमडब्ल्यू ने बयान में कहा कि यह कार पेट्रोल इंजन के साथ आती है. इसे चेन्नई संयंत्र में तैयार किया गया है. यह बीएस - छह मानकों का पालन करती हैं. कंपनी इसके डीजल संस्करण की बिक्री पहले से ही देश में कर रही है. 

यह कार डिस्प्ले-की जैसी टेक्नोलॉजी से लैस है, जो चालक को हमेशा कार के साथ संपर्क में रहने में मदद करती है. सुरक्षा फीचर्स के लिहाज से इसमें छह एयरबैग , एबीएस , डायनमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (डीएससी) समेत विभिन्न सुविधाएं दी गई हैं. दो लीटर पेट्रोल इंजन से लैस बीएबडब्ल्यू 530 आई 242 एचपी का पावर जेनरेट करती है. यह 0 से 100 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार सिर्फ 6.2 सेकंड में पकड़ सकती है.

BMW की यह कार मैक्सिमम पावर 252hp, 5200rpm पर जेनरेट करती है. और मैक्सिमम 350Nm टॉर्क 1450-4800 rpm पर जेनरेट करती है. 530i Sport Line की कीमत 53.80 लाख रुपये, 520d Luxury Line की कीमत 58.70 लाख रुपये और 530d M Sport  की कीमत 66.20 लाख रुपये है.

Trending news