Importance of headrest in car: कुछ लोगों का मानना है कि हेडरेस्ट के जरिए आप आपातकालीन स्थिति में कार के कांच को तोड़ सकते हैं. इस बात में कितनी सच्चाई है और आखिर हेडरेस्ट का असली काम क्या होता है, आइए जानते हैं?
Trending Photos
Car Headrest to Break Glass: भारतीय कार ग्राहक अब सेफ्टी को लेकर काफी ध्यान देने लगे हैं. कार कंपनियां भी अपनी गाड़ियों को काफी फीचर लोडेड बनाने लगी हैं. हमारी गाड़ियों में कई ऐसे सेफ्टी फीचर होते हैं जिनके बारे में हमें पता तक नहीं होता. का
र की सीट्स में मिलने वाला है headrest भी एक काफी जरूरी फीचर है. हालांकि कुछ लोगों का मानना है कि हेडरेस्ट के जरिए आप आपातकालीन स्थिति में कार के कांच को तोड़ सकते हैं. इस बात में कितनी सच्चाई है और आखिर हेडरेस्ट का असली काम क्या होता है, आइए जानते हैं?
दरअसल इंटरनेट के इस दौर में यह जानकारी जमकर वायरल हो चुकी है कि हेडरेस्ट के जरिए आपने इमरजेंसी की स्थिति में गाड़ी का कांच को तोड़कर बाहर निकल सकते हैं. लेकिन यह तथ्य बिलकुल गलत है. कार की विंडस्क्रीन और खिड़कियों में इस्तेमाल होने वाले शीशे को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि उन्हें तोड़ना मुश्किल है और हेडरेस्ट से यह काम नहीं हो पाएगा. गाड़ी के हेडरेस्ट रिमूवेबल इसलिए बनाए जाते हैं, ताकि आप इन्हें निकालकर सफाई कर सकें या फिर नए सीट कवर लगा सकें.
यह होता है हेड रेस्ट का असली काम
दरअसल, हेडरेस्ट का दूसरा नाम हेड रेस्ट्रेंट होता है. इसका असली काम आपका आराम नहीं बल्कि सुरक्षा है. कार का हेडरेस्ट एक्सीडेंट होने की स्थिति में आपके सिर को ज्यादा पीछे जाने से रोकता है. यही कारण है कि हेडरेस्ट को आगे की ओर झुकाकर डिज़ाइन किया जाता है. इसके अलावा आपको यह भी सलाह दी जाती है कि कभी भी हेडरेस्ट को निकालकर सफर न करें. आपकी जान को खतरा हो सकता है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर