Hyundai की इन 3 कारों पर आया सबका दिल, तीसरी वाली बस 5.43 लाख की, 28km का है माइलेज
Advertisement
trendingNow11442113

Hyundai की इन 3 कारों पर आया सबका दिल, तीसरी वाली बस 5.43 लाख की, 28km का है माइलेज

Car Sales in October 2022: हुंडई क्रेटा अभी भी कंपनी के लिए नंबर वन कार बनी हुई है. यहां हम आपको हुंडई की सबसे ज्यादा बिकने वाली तीन कारों के बारे में बता रहे हैं. तीसरे नंबर वाली कार सिर्फ 5.43 लाख रुपये की है और 28KM तक का माइलेज देती है. 

Hyundai की इन 3 कारों पर आया सबका दिल, तीसरी वाली बस 5.43 लाख की, 28km का है माइलेज

Hyundai Best-Selling Car: अक्टूबर महीने में दिवाली और फेस्टिव सीजन के चलते कार मेकर कंपनियों ने जमकर गाड़ियों की बिक्री की है. मारुति सुजुकी जहां पहले नंबर पर काबिज है, वहीं दूसरा स्थान हुंडई के पास है. टाटा मोटर्स और महिंद्रा क्रमश: तीसरे और चौथे पायदान पर है. दक्षिण कोरियाई की हुंडई ने भी अधिकांश मॉडलों के साथ पॉजिटिव ग्रोथ देखी है. हुंडई क्रेटा अभी भी कंपनी के लिए नंबर वन कार बनी हुई है. यहां हम आपको हुंडई की सबसे ज्यादा बिकने वाली तीन कारों के बारे में बता रहे हैं. तीसरे नंबर वाली कार सिर्फ 5.43 लाख रुपये की है और 28KM तक का माइलेज देती है. 

1. Hyundai Creta
हमेशा की तरह कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार हुंडई क्रेटा है. यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड-साइज एसयूवी भी है. अक्टूबर 2022 में इसकी 11,880 यूनिट्स बेची गई हैं. हुंडई क्रेटा का मुकाबला Kia Seltos, Toyota Urban Cruiser Hyryder, और Maruti Grand Vitara से है. इस गाड़ी की कीमत 10.44 लाख रुपये से शुरू होती है और 18.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. 

2. Hyundai Venue
हुंडई वेन्यू कंपनी की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. यह एक सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जिसका मुकाबला टाटा नेक्सॉन, मारुति सुजुकी ब्रेज़ा और किआ सोनट के साथ रहता है. वेन्यू में चुनने के लिए दो पेट्रोल इंजन के साथ एक डीजल इंजन का ऑप्शन भी मिलता है. अक्टूबर 2022 में, Hyundai ने वेन्यू की 9,585 यूनिट्स बेची हैं. इस गाड़ी की कीमत 7.53 लाख रुपये से शुरू होती है और 12.72 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. 

3. Hyundai Grand i10
अक्टूबर 2022 में तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली हुंडई कार ग्रैंड i10 रही है. इस हैचबैक का मुकाबला मारुति सुजुकी स्विफ्ट और टाटा टियागो के साथ रहता है. अक्टूबर 2022 में कंपनी ने Grand i10 की 8,855 यूनिट्स बेची हैं. इस गाड़ी की कीमत 5.43 लाख रुपये से शुरू होती है और 8.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. इसमें सीएनजी किट का ऑप्शन भी दिया गया है, जिसके साथ कार का माइलेज 28KM तक पहुंच जाता है. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news