Mahindra Thar 3 डोर पर मिल रहा छप्परफाड़ डिस्काउंट, ऑफरोडिंग के शौकीनों की हो गई चांदी
Advertisement
trendingNow12424798

Mahindra Thar 3 डोर पर मिल रहा छप्परफाड़ डिस्काउंट, ऑफरोडिंग के शौकीनों की हो गई चांदी

Mahindra Thar Discount: महिंद्रा थार 3 डोर पर ग्राहकों को जमकर डिस्काउंट दिया जा रहा है, अगर आप ये लाभ लेना चाहते हैं तो सितंबर महीना आपके लिए बेहद ही खास रह सकता है.

Mahindra Thar 3 डोर पर मिल रहा छप्परफाड़ डिस्काउंट, ऑफरोडिंग के शौकीनों की हो गई चांदी

Mahindra Thar Discount: महिंद्रा थार Roxx के लॉन्च के साथ, इसके 3-डोर मॉडल पर तगड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा, फेस्टिव सीजन आने के साथ, डीलरशिप ग्राहकों को लुभाने के लिए लिए कई और जोरदार बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं जो ग्राहकों की काफी बचत करवा सकते हैं. बता दें कि एक्सयूवी300, एक्सयूवी700 और स्कॉर्पियो एन जैसे मॉडलों को सितंबर में डिस्काउंट नहीं मिल रहा है. हालांकि महिंद्रा के बाकी पोर्टफोलियो को जोरदार फायदे मिल रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: इन देसी गाड़ियों के आगे फेल हो जाती BMW और ऑडी जैसी कारें, भारत में नहीं था इनका कोई तोड़

सितंबर 2024 में महिंद्रा XUV400 पर छूट

फिलहाल महिंद्रा के एकमात्र ऑल-इलेक्ट्रिक मॉडल XUV400 पर इस महीने भारी छूट मिल रही है. हालांकि यह केवल टॉप-स्पेक EL Pro के लिए है, जिसमें बड़ी 39.4kWh बैटरी (456km MIDC रेंज) और फास्ट 7.2kW चार्जर है, जिस पर कुल लाभ और छूट 3 लाख रुपये मिलते हैं. XUV400 EL Pro 34.5kWh बैटरी के साथ भी उपलब्ध है. महिंद्रा की EV सीधे तौर पर Tata Nexon EV को टक्कर देती है, लेकिन इसे जल्द ही आने वाली MG विंडसर से भी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी. XUV400 की कीमत फिलहाल 16.74 लाख से 17.49 लाख रुपये के बीच है.

सितंबर 2024 में महिंद्रा थार पर छूट

महिंद्रा थार 3-डोर का लगभग हर वेरिएंट अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक की छूट के साथ उपलब्ध है; केवल एंट्री-लेवल AX OPT 2WD, जो केवल डीजल-मैनुअल रूप में उपलब्ध है, उस पर 1.36 लाख रुपये की कम छूट है. थार 118hp, 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है जो केवल मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है, साथ ही 152hp, 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 132hp, 2.2-लीटर डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है, दोनों में मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और ऑप्शनल 4x4 तकनीक भी है. थार की मौजूदा कीमत 11.35 लाख से 17.60 लाख रुपये के बीच है और इसका मुकाबला गोरखा 3-डोर से है. कीमत के मामले में हाल ही में लॉन्च किए गए 5-डोर थार रॉक्स और 3-डोर मॉडल के बीच कुछ ओवरलैप है, क्योंकि बड़ी एसयूवी की कीमत 12.99 लाख रुपये से 20.49 लाख रुपये के बीच है. ध्यान दें कि Roxx मूल्य सीमा में 4x4 वैरिएंट शामिल नहीं हैं.

सितंबर 2024 में महिंद्रा बोलेरो पर छूट

जहां टॉप-स्पेक बोलेरो बी6 ओपीटी पर इस महीने 90,000 रुपये तक का लाभ और छूट मिल रही है, वहीं मिड-स्पेक बी6 और एंट्री-लेवल बी4 पर क्रमश: 17,000 रुपये और 1,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. 76hp, 1.5-लीटर डीजल इंजन द्वारा संचालित, बोलेरो की कीमत वर्तमान में 9.79 लाख से 10.91 लाख रुपये के बीच है.

सितंबर 2024 में महिंद्रा बोलेरो नियो पर छूट

महिंद्रा की सब-फोर-मीटर लैडर-फ्रेम एसयूवी के दो हाई-स्पेक एन10 और एन10 ओपीटी वेरिएंट पर 85,000 रुपये तक की छूट दी गई है. इस महीने मिड-स्पेक N8 ट्रिम और N4 पर क्रमशः 65,000 रुपये और 26,000 रुपये तक का लाभ है. नियो 1.5-लीटर डीजल मिल द्वारा संचालित है जो केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है. वर्तमान में कीमतें 9.95 लाख से 12.15 लाख रुपये के बीच हैं.

यह भी पढ़ें: कार स्टार्ट करते समय 40 सेकेंड करें ये काम, इंजन की लाइफ हो जाएगी डबल, 95 परसेंट लोग नहीं जानते ये बात

सितंबर 2024 में महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक पर छूट

दो वैरिएंट - एस और एस11 - में उपलब्ध और 13.62 लाख रुपये से 17.42 लाख रुपये के बीच कीमत पर, स्कॉर्पियो क्लासिक के दोनों संस्करणों पर इस महीने कुल लाभ और छूट 20,000 रुपये तक मिलती है.

Trending news