महिंद्रा XUV300 की बुकिंग शुरू, जानें इसके दमदार फीचर और कीमत
topStories1hindi487319

महिंद्रा XUV300 की बुकिंग शुरू, जानें इसके दमदार फीचर और कीमत

इसमें 7 एयरबैग हैं, जो किसी भी 5 सीटर में नहीं दिया गया है.

महिंद्रा XUV300 की बुकिंग शुरू, जानें इसके दमदार फीचर और कीमत

नई दिल्ली: महिंद्रा समूह की कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने XUV300 की बुकिंग शुरू करने की घोषणा की है, जो एक स्टाइलिश नया कांपैक्ट एसयूवी है. इस एसयूवी को अगले महीने लांच किया जाएगा. महिंद्रा एंड महिंद्रा के सेल्स और मार्केटिंग चीफ वी.जे. राम नकारा के हवाले से एक बयान में कहा गया, "एक्सयूवी300 का कॉम्पिटीशन 8 से 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम कीमत) वाले एसयूवी से होगी. एक्सयूवी का न सिर्फ प्रदर्शन बढ़िया है, बल्कि इसमें श्रेणी-में-प्रथम हाई-टेक फीचर्स और श्रेणी-में-सर्वोत्तम सुरक्षा फीचर्स हैं. इसमें 7 एयरबैग हैं, जो किसी भी 5 सीटर में नहीं दिया गया है."


लाइव टीवी

Trending news