Maruti Invicto: बस एक दिन का इंतजार, आ रही मारुति की 7 सीटर कार, ऐसे होंगे फीचर्स
Advertisement
trendingNow11766026

Maruti Invicto: बस एक दिन का इंतजार, आ रही मारुति की 7 सीटर कार, ऐसे होंगे फीचर्स

Maruti 7 seater Car: कंपनी टीजर इमेज के जरिए पहले ही इस कार का लुक साझा कर चुकी है. अब 5 जून को इसकी फीचर लिस्ट और बाकी डिटेल्स का ऐलान किया जाएगा. 

 

Maruti Invicto: बस एक दिन का इंतजार, आ रही मारुति की 7 सीटर कार, ऐसे होंगे फीचर्स

Maruti Invicto Launch: मारुति सुजुकी 5 जून को भारत में अपनी सबसे महंगी कार लॉन्च करने जा रही है. यह एक सेवन सीटर एमपीवी होगी जिसे मारुति इनविक्टो (Maruti Invicto) नाम दिया गया है. यह टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस (Toyota Innova Hycross)  पर आधारित होगी. हालांकि इसमें कुछ बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं. कंपनी टीजर इमेज के जरिए पहले ही इस कार का लुक साझा कर चुकी है. अब 5 जून को इसकी फीचर लिस्ट और बाकी डिटेल्स का ऐलान किया जाएगा. यह कार डीलरशिप पर पहुंचनी शुरू हो गई है और इसकी बुकिंग 25 हजार रुपये में की जा सकती है. 

मारुति की एमपीवी कार में डिजाइन में कुछ बदलाव हो सकते हैं. इसके साथ ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स) की तकनीक भी हो सकती है. टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस में टोयोटा सेफ्टी सेंस 3.0 सुइट उपलब्ध है, जिसमें स्वचालित हाई बीम असिस्ट, एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट, लेन कीप असिस्ट और लेन डिपार्चर अलर्ट शामिल हैं. 

ऐसा होगा इंटीरियर
मारुति सुजुकी इनविक्टो को डुअल-टोन की जगह सिंगल टोन ब्लैक थीम दी जाएगी. हालांकि डैशबोर्ड, सेंटर कंसोल, स्टीयरिंग व्हील और फीचर लिस्ट समान रहेगी. यह वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आएगी.

इसमें कोई मैनुअल ट्रांसमिशन पेश नहीं किया जाएगा, क्योंकि 2.0L स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन सिर्फ ई-सीवीटी के साथ जोड़ा जाता है. एमपीवी 21 किलोमीटर प्रति लीटर से अधिक का माइलेज देने में सक्षम होगी. 

Trending news