Maruti Upcoming Cars: नए अवतार में आ रही Swift और Dzire कार, माइलेज देगी 40kmpl के पार
topStories1hindi1630689

Maruti Upcoming Cars: नए अवतार में आ रही Swift और Dzire कार, माइलेज देगी 40kmpl के पार

Maruti Upcoming Cars: कंपनी जल्द ही Swift और Dzire कारों को नए अवतार में लाने की तैयारी कर रही है. दिलचस्प बात यह है कि दोनों मॉडलों को टोयोटा की स्टॉन्ग हाइब्रिड तकनीक से लैस किया जाएगा. इसके चलते ये दोनों ही कारों वर्तमान मॉडल के मुकाबले बेहतर माइलेज देने वाली हैं

Maruti Upcoming Cars: नए अवतार में आ रही Swift और Dzire कार, माइलेज देगी 40kmpl के पार

Maruti Swift and Dzire 2023: मारुति सुजुकी की  स्विफ्ट हैचबैक और डिज़ायर कॉम्पैक्ट सेडान काफी पॉपुलर हैं. कंपनी जल्द ही इन दोनों कारों को नए अवतार में लाने की तैयारी कर रही है. दिलचस्प बात यह है कि दोनों मॉडलों को टोयोटा की स्टॉन्ग हाइब्रिड तकनीक से लैस किया जाएगा. इसके चलते ये दोनों ही कारों वर्तमान मॉडल के मुकाबले बेहतर माइलेज देने वाली हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो नई 2024 मारुति स्विफ्ट और डिजायर को स्ट्रॉन्ह हाइब्रिड सिस्टम के साथ नया 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा. सेटअप को जल्द लागू होने वाले CAFÉ II (कॉर्पोरेट एवरेज फ्यूल इकॉनमी) मानदंडों के साथ अनुपालन किया जाएगा.


लाइव टीवी

Trending news