महाराष्ट्र में पहला ई-फूड ट्रक बनाने का दावा, मुंबई के इस शख्स ने कर दिखाया कारनामा
topStories1hindi555432

महाराष्ट्र में पहला ई-फूड ट्रक बनाने का दावा, मुंबई के इस शख्स ने कर दिखाया कारनामा

मोदी सरकार देश में आने वाले सालों में देश में पेट्रोल-डीजल पर निर्भरता को कम करने के लिए जिस तरह से इलेक्ट्रिक वाहनों को आगे बढ़ाने की बात कर रही उसी से प्रेरणा लेते हुए मुंबई से सटे बदलापूर इलाके के निखिल राणे ने महाराष्ट्र का पहला ई-फूड ट्रक बनाने का दावा किया है.

महाराष्ट्र में पहला ई-फूड ट्रक बनाने का दावा, मुंबई के इस शख्स ने कर दिखाया कारनामा

चंद्रशेखर भुयार/ मुंबई: मोदी सरकार देश में आने वाले सालों में देश में पेट्रोल-डीजल पर निर्भरता को कम करने के लिए जिस तरह से इलेक्ट्रिक वाहनों को आगे बढ़ाने की बात कर रही उसी से प्रेरणा लेते हुए मुंबई से सटे बदलापूर इलाके के निखिल राणे ने महाराष्ट्र का पहला ई-फूड ट्रक बनाने का दावा किया है. यह ट्रक बाहर से तो आम गाड़ियों जैसा ही दिखाई देता है, लेकिन अंदर से यह काफी खास है. ट्रक की सबसे खास बात यह है कि इसे सड़क पर कही भी छोटी जगह में खड़ा कर सकते हैं.


लाइव टीवी

Trending news