बजाज ऑटो की कमाई में जबरदस्त उछाल, बढ़कर 1220 करोड़ हुआ
फेस्टिव सीजन में दुपहिया वाहनों की बिक्री में आई तेजी का असर कंपनियों के मुनाफे पर साफ दिखाई दे रहा है. बजाज ऑटो का शुद्ध लाभ 31 दिसंबर को समाप्त तीसरी तिमाही में 20.49 प्रतिशत बढ़कर 1,220.77 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.
Trending Photos
)
नई दिल्ली : फेस्टिव सीजन में दुपहिया वाहनों की बिक्री में आई तेजी का असर कंपनियों के मुनाफे पर साफ दिखाई दे रहा है. बजाज ऑटो का शुद्ध लाभ 31 दिसंबर को समाप्त तीसरी तिमाही में 20.49 प्रतिशत बढ़कर 1,220.77 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. जानकारों का कहना है कि बिक्री में तेजी इसका प्रमुख कारण रही. कंपनी ने एक साल पहले की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 1,013.16 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था.