Tata Tiago: इसकी कीमत 5.60 लाख रुपये से 8.11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. इसमें 242 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.
Trending Photos
Tata Tiago Sales Growth In June 2023: टाटा टियागो कंपनी की सबसे सस्ती कार है. यह बाजार में मारुति स्विफ्ट को टक्कर देती है. हालांकि, बिक्री के मामले में स्विफ्ट बहुत आगे है, जून 2023 में यह दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है जबकि टाटा टियागो सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में 17वें नंबर पर है. लेकिन, जून 2023 में सालाना आधार पर बिक्री बढ़ोतरी दर के मामले में टियागो ने स्विफ्ट को पछाड़ दिया है.
बीते महीने यानी जून 2023 में Maruti Swift की कुल 15,955 यूनिट्स बिकी हैं, जो जून 2022 में बिकी इसकी 16,213 यूनिट्स के मुकाबले करीब 2 प्रतिशत कम हैं. वहीं, दूसरी ओर Tata Tiago है, जिसकी जून 2023 में 8,135 यूनिट्स बिकी हैं, जो जून 2022 में बिकी इसकी 5,310 यूनिट्स की तुलना में 53 प्रतिशत ज्यादा है.
इससे साफ है कि मारुति सुजुकी स्विफ्ट वॉल्यूम के मामले में आगे रही है लेकिन सालाना आधार पर बिक्री बढ़ोतरी दर के नजरिए से देखें तो टाटा टियागो आगे निकल गई. एक तरफ स्विफ्ट की बिक्री सालाना आधार पर लगभग 2% घटी है तो दूसरी तरफ से टियागो की बिक्री सालाना आधार पर 53% बढ़ी है.
टाटा टियागो के बारे में
इसकी कीमत 5.60 लाख रुपये से 8.11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. इसमें 242 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. यह 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (86पीएस/113एनएम) के साथ आती है, जिसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है. इसी इंजन के साथ सीएनजी का भी ऑप्शन मिलता है, सीएनजी मॉडल में केवल 5-स्पीड एमटी गियरबॉक्स ही आता है.
यह भी पढ़ें-
Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी
Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स