Toyota Hycross, Crysta और Hyryder हो गईं महंगी, 42 हजार तक बढ़ी कीमत
Advertisement
trendingNow12043724

Toyota Hycross, Crysta और Hyryder हो गईं महंगी, 42 हजार तक बढ़ी कीमत

Toyota Cars Price Hike: जापान की कार बनाने वाली कंपनी टोयोटा ने अर्बन क्रूजर हाइराइडर, इनोवा हाइक्रॉस और इनोवा क्रिस्टा की कीमतें बढ़ा दी हैं.

Toyota Hycross, Crysta और Hyryder हो गईं महंगी, 42 हजार तक बढ़ी कीमत

Toyota Price Hike: जापान की कार बनाने वाली कंपनी टोयोटा ने अर्बन क्रूजर हाइराइडर, इनोवा हाइक्रॉस और इनोवा क्रिस्टा की कीमतें बढ़ा दी हैं. इनोवा क्रिस्टा अब 25,000 रुपये तक महंगी हो गई है, इनोवा हाइक्रॉस 42,000 रुपये तक महंगी हो गई है और अर्बन क्रूजर हाइराइडर 28,000 रुपये तक महंगी हो गई है. कीमतों में बढ़ोतरी वेरिएंट के आधार पर अलग-अलग है.

Toyota Urban Cruiser Hyryder

हाइराइडर का बेस वेरिएंट अब 28,000 रुपये महंगा हो गया है, जिससे इसकी कीमत अब 11.14 लाख रुपये है. इसका सीएनजी वेरिएंट 15,000 रुपये महंगा हुआ है जबकि बाकी वेरिएंट्स की कीमतों में 20,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है. 

इसके साथ ही अब एसयूवी की कीमत 11.14 लाख रुपये से 20.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक हो गई है. इसके 4 वेरिएंट- जी एमटी, जी एटी, वी एमटी और वी एटी की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है.

Toyota Innova Crysta 

इनोवा क्रिस्टा 3 ट्रिम लेवल- GX, VX और ZX में उपलब्ध है. GX और VX ट्रिम्स 7 और 8 सीट, दोनों ऑप्शन के साथ आते हैं. एंट्री-लेवल GX 7-सीटर और 8-सीटर वर्जन की कीमत 19.99 लाख रुपये (कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं) है. 

VX 7-सीटर की कीमत अब 24.64 लाख रुपये है जबकि VX 8-सीटर की कीमत 24.69 लाख रुपये है. दोनों वेरिएंट अब 25,000 रुपये तक महंगे हुई हैं. टॉप-स्पेक वेरिएंट ZX 7-सीटर भी 25,000 रुपये महंगा हुआ है, जिसकी कीमत अब 26.30 लाख रुपये हो गई है.

Toyota Innova Hycross

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस एमपीवी को 6 ट्रिम लेवल- जी, जीएक्स, वीएक्स हाइब्रिड, वीएक्स (ओ) हाइब्रिड, जेडएक्स हाइब्रिड और जेडएक्स (ओ) हाइब्रिड में बेचा जाता है. केवल पेट्रोल G और GX वेरिएंट 10,000 रुपये महंगे हुए हैं. 

जी 7-सीटर और 8-सीटर वेरिएंट की कीमत अब क्रमशः 18.92 लाख रुपये और 18.97 लाख रुपये है. 7-सीटर और 8-सीटर GX की कीमत अब क्रमशः 19.77 लाख रुपये और 19.82 लाख रुपये है.

इसके हाइब्रिड वर्जन वाले वेरिएंट्स अब 42,000 रुपये महंगे हो गए हैं. इनोवा हाईक्रॉस VX वेरिएंट की कीमत अब 25.72 लाख रुपये है जबकि टॉप-स्पेक ZX (O) हाइब्रिड की कीमत अब 30.68 लाख रुपये है.

Trending news