Advertisement
trendingPhotos2271568
photoDetails1hindi

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव प्रचार के बीच सुर्खियों में रहीं ये पांच महिलाएं

Lok Sabha Chunav 2024: चुनाव प्रचार की बात हो और महिला ब्रिगेड की बात ना हो भला ऐसा कैसे हो सकता है. 2024 के सियासी दंगल में महिला स्टार प्रचारकों और प्रत्याशियों ने अपने बयानों से सियासी पारा हाई रखा. यानी ढाई महीने के प्रचार के दौरान इन सभी महिलाओं ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बंटोरी. गौरतलब है कि आखिणी चरण के लिए एक जून को वोटिंग होगी और चार जून को नतीजे आएंगे. 

 

सुर्खियों में रहे ये चेहरे

1/6
सुर्खियों में रहे ये चेहरे

2024 के चुनाव में सियासी पार्टियों के नेताओं प्रचार में पूरा दम दिखाया वहीं इस चुनाव में महिला ब्रिडेड भी पीछे नहीं रही. कई महिला प्रत्याशी और स्टार प्रचारकों ने चुनाव में धुआंधार प्रचार किया. वहीं कई ऐसे बयान भी दिए, जो लगातार चर्चा में रहे. यानी इन महिलाओं ने अपने बयानों से खूब सुर्खियां बंटोरी.

कंगना रनौत

2/6
कंगना रनौत

अब बात मंडी हाई प्रोफाइल सीट यहां से फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत चुनाव लड़ रही हैं. और अपने बयानों से लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. कंगना के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर योगी आदित्यनाथ तक पहुंचे.

नवनीत राणा

3/6
नवनीत राणा

महाराष्ट्र के अमरावती से बीजेपी प्रत्याशी नवनीत राणा ने जूनियर ओवैसी के पुराने बयान को लेकर कहा था कि हमें तो सिर्फ 15 सेकेंड लगेंगे. उनके इस बयान पर बड़े ओवैसी ने कहा था- 'छोटा तोप है, वो तो उसे रोक के रखा है वरना....'  यह वाकयुद्ध सोशल मीडिया पर कई दिनों तक देखने को मिला था. 

स्मृति ईरानी

4/6
स्मृति ईरानी

अब बात अमेठी और रायबरेली की. यहां अमेठी से स्मृति ईरानी चुनाव लड़ रही हैं. लेकिन कांग्रेस के प्रचार की कमान संभालने वाली प्रियंका वाड्रा के बीच जबरदस्त तल्खी देखने को मिली. 

माधवी लता

5/6
माधवी लता

अब बात हैदराबाद से प्रत्याशी माधवी लता जो AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरीं. धुआंधार प्रचार के दौरान उनका अंदाज जबरदस्त चर्चा का विषय रहा. माधवी लता के मस्जिद की ओर तीर का निशाना वाली तस्वीर पर यानी माधवी के इस इशारे पर जमकर सियासत हुई. लेकिन उन्होंने हैदराबाद से ओवैसी को उखाड़ फेंकने का दावा किया है. 

 

प्रियंका वाड्रा

6/6
प्रियंका वाड्रा

प्रियंका अपने भाई राहुल के लिए रायबरेली के साथ अमेठी में भी चुनाव प्रचार कर रही हैं...और अपने प्रचार के अंदाज और बयानों से चर्चा में हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़