Car Tips: चलती कार अचानक बन जाएगी आग का गोला! बचने के लिए इन बातों का रखें ख्याल
Advertisement
trendingNow11870115

Car Tips: चलती कार अचानक बन जाएगी आग का गोला! बचने के लिए इन बातों का रखें ख्याल

Fire In Cars: शॉर्ट सर्किट के कारण कार में आग लग सकती है, जो जानलेवा भी हो सकती है. इसीलिए, शॉर्ट सर्किट की समस्या को गंभीरता से लें. इससे बचने के लिए आप कुछ टिप्स फॉलो कर सकते हैं. 

Car Tips

Electrical Short Circuit In Car: शॉर्ट सर्किट से कार में आग लग सकती है. इसीलिए, शॉर्ट सर्किट से बचाव जरूरी है. इसके लिए आप कुछ टिप्स अपना सकते हैं. लेकिन, टिप्स की जानकारी देने से पहले आपको शॉर्ट सर्किट होने के कुछ कारणों के बारे में बताते हैं. इसके बाद इससे बचने के कुछ उपायों के बारे में भी बताएंगे. इससे आप शॉर्ट सर्किट के बारे में अच्छे से समझ पाएंगे. चलिए, शॉर्ट सर्किट के कुछ कारण बताते हैं.

1. खराब वायरिंग

कार की वायरिंग में खराबी शॉर्ट सर्किट का आम कारण है. यह खराबी किसी भी चीज से हो सकती है, जैसे कि टूटी हुई तार, खुला कनेक्शन या खराब कनेक्टर आदि.

2. नमी

कार की वायरिंग को खराब करने में नमी बड़ी वजह बन सकती है. काफी बार यह शॉर्ट सर्किट का कारण बनती है. अगर नमी तारों तक पहुंचती है तो उससे शॉर्ट सर्किट हो सकता है.

3. गलत फिटिंग

कार में तारों की गलत फिटिंग भी शॉर्ट सर्किट की वजह बन सकती है. ऐसा तब होता है जब कोई तार किसी ऐसी जगह पर लगा दिया जाए, जहां उसे नहीं लगाना चाहिए था, जो कि मैकेनिक का फॉल्ट होता है.

4. क्षतिग्रस्त इलेक्ट्रॉनिक्स

क्षतिग्रस्त इलेक्ट्रॉनिक्स भी शॉर्ट सर्किट की वजह बन सकते हैं. यह तब होता है जब कार की कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस टूट जाए या उसमें पानी भर जाए. इससे शॉर्ट सर्किट का खतरा बढ़ जाता है.

शॉर्ट सर्किट से बचने के उपाय

1. वायरिंग जांच

कार की वायरिंग की नियमित जांच कराते रहें. कोई खराबी सामने आए तो उसे तुरंत ठीक कराएं. इसे नजरअंदाज ना करें.

2. नमी से बचाएं

कार को नमी से बचाएं. समय-समय पर कार को थोड़ी-थोड़ी देर के लिए धूप में पार्क करें. इससे नमी चली जाएगी.

3. सही इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस 

कार में किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को लगवाने से पहले सुनिश्चित करें कि वह डिवाइस आपकी कार के हिसाब से सही हो.

4. ऑथेराइज्ड सर्विस सेंटर 

कोशिश यही करें कि कार की वायरिंग को हमेशा ऑथेराइज्ड सर्विस सेंटर पर ही चेक और सही कराएं क्योंकि वह इसमें एक्सपर्ट होते हैं.

Trending news