अब सामान पहुंचाने उड़ता हुआ आपके घर आएगा डिलीवरी पार्टनर, इन शहरों में मिलेगी सर्विस
जिप इलेक्ट्रिक नाम की डिलीवरी देने वाली कंपनी अब दूर-दराज सामान पहुंचाने के लिए ड्रोन्स का इस्तेमाल करने वाली है, इसके लिए कंपनी ने TSAW से हाथ मिलाया है.
- अब उड़ते हुए आएगी सामान की डिलीवरी
- जिप इलेक्ट्रिक की ड्रोन सुविधा शुरू होगी
- पहले इन 5 शहरों में चालू होगी सर्विस
Trending Photos

नई दिल्लीः जिप इलेक्ट्रिक अंतिम मील तक डिलीवरी देने वाली कंपनी है जिसने हाल में अब ड्रोन से डिलीवरी देने के लिए टीएसएडब्ल्यू ड्रोन्स से हाथ मिलाया है. अपने बयान में कंपनी ने कहा है कि पहले पड़ाव में चार शहरों में इस तरह की डिलीवरी देने के लिए 200 ड्रोन्स चलाने का प्लान बनाया गया है. पेज इलेक्ट्रिक ने फिलहाल दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु, हैदराबाद, मुंबई और पुणे जैसे शहरों में ड्रोन से डिलीवरी शुरू करने की बात कही है.