Advertisement

बाड़मेर लोकसभा चुनाव रिजल्ट | Barmer Lok Sabha Chunav Result

राजस्थान का बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र देश के सबसे बड़े तेल और कोयला उत्पादक क्षेत्रों में से एक है. बाड़मेर शहर की स्थापना बहाड़ राव पारमार ने साल 1552 में की थी. राजस्थान के पश्चिम में स्थित इस क्षेत्र में प्रसिद्ध किले, जैन एवं हिन्दू मंदिर एवं ग्रामीण परिवेश पर्यटकों के बीच लोकप्रिय हैं. बाड़मेर थार मरुस्थल के एक बड़े भाग से जुड़ा है. उत्तर में जैसलमेर जिले, दक्षिण में जालौर जिले, पूर्व में पाली और जोधपुर जिले तथा पश्चिम में पाकिस्तान से घिरे बाड़मेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 18 तहसील और कुल 8 विधानसभा क्षेत्र हैं. इस लोकसभा सीट में बाड़मेर जिले के सात शियो (शिव), बाड़मेर, बायतू, पंचपदरा, सिवाना, गुड़ामलानी और चौहटन और एक जैसलमेर जिले का जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र शामिल है. साल 1952 में अस्तित्व में आने के बाद इस सीट पर राजपूत समाज और निर्दलीय प्रत्याशी का दबदबा रहा है. बाद में वर्ष 1991 से 1999 लगातार कांग्रेस और जाट समाज का दबदबा कायम रहा. राजपूत और जाट दोनों समाजों के बीच यह लोकसभा सीट प्रतिष्ठा का प्रश्न बना रहा है. वर्ष 2019 में भाजपा के विजयी उम्मीदवार केन्द्रीय मंत्री कैलाश चौधरी दोबारा मैदान में हैं. कांग्रेस ने उम्मेदाराम बेनीवाल को चुनाव मैदान में उतार रखा है. यहां निर्दलीय प्रत्याशी रविन्द्र सिंह भाटी की सभाओं में उमड़ी भीड़ ने मुकाबले को त्रिकोणीय बना रखा है.

और पढ़ें

लोकसभा चुनाव 2024

क्रमउम्मीदवार का नामपार्टीवोट / स्थिति
1UMMEDA RAM BENIWALINC704676
2RAVINDRA SINGH BHATIInd586500
3KAILASH CHOUDHARYBJP286733
4TARARAM MEHNAInd49957
5PRATAPA RAMInd8318
6HANIPHInd7760
7PRABHU RAMASP(KR)6396
8RAMA RAMInd6041

विजेता उम्मीदवार 2019

KAILASH CHOUDHARYBJP
कुल वोट पाए846526
विजेता पार्टी का वोट 59.52%

अन्य उम्मीदवार 2019

क्रमउम्मीदवार का नामपार्टीवोट
1MANVENDRA SINGHINC522718
2NOTANOTA18996
3RAMESH KUMAR MEGHWALBMUP16699
4HANEEFIND8070
5MULA RAMIND3517
6POPATLALIND3360
7BHERARAM JAKHARIND2385

ट्रेंडिंग स्टोरीज़

चुनाव न्यूज़

चुनाव वेबस्टोरीज़