Ramadan Rules: रमजान (Ramazan 2023) के पाक महीने में अल्लाह अपने बंदे की सभी इबादतों को पूरा करते हैं और उनके सभी गुनाहों को माफ करते हैं. अब जो लोग रोजा कर रहे हैं उन्हें कई तरह की चीजों का ख्याल रखना चाहिए.
Trending Photos
Roza Mei Kya Kre: रमजान (Ramzan 2023) के पाक महीने की शुरुआत हो चुकी है. वहीं इस महीने के पूरे होने के बाद ईद का त्योहार मनाया जाएगा. रमजान के पाक महीने में बच्चे-बुजुर्ग, महिलाएं सभी न केवल पूरी शिद्दत से रोजा रखते हैं ब्लकि इबादत भी करते हैं. रमजान का पूरा महीना बरकतों से भरा पूरा होता है. ऐसा कहा जाता है कि रमजान के पाक महीने में अल्लाह अपने बंदे की सभी इबादतों को पूरा करते हैं और उनके सभी गुनाहों को माफ करते हैं. अब जो लोग रोजा कर रहे हैं उन्हें कई तरह की चीजों का ख्याल रखना चाहिए, कोई भी छोटी गलती होने से आपका रोजा टूट सकता है. इसलिए सहरी से लेकर इफ्तार तक के समय का खास ध्यान रखना चाहिए. तो चलिए जानते हैं कि आपकी किन गलतियों से रोजा टूट सकता है.
इन गलतियों से टूट सकता है रोजा (Ramazan Mistakes)
- रोजे के दौरान कभी किसी को बुरी बातें या अपशब्द नहीं बोलने चाहिए.
- सेहरी के बाद या इफ्तार के पहले जानबूझकर कुछ खाना-पीना नहीं चाहिए.
- रोजे के दौरान झूठ बोलने से बचना चाहिए. नहीं आपका रोजा टूट सकता है.
ये भी पढ़ें- आपके लिए कैसा रहेगा साल 2023, जानें अपना राशिफल
- अगर आपके मुंह में लार या पानी आ रहा है तो उसे थूक दें. उसे अंदर लेने से भी आपका रोजा टूट सकता है.
- अगर इफ्तार के बाद दांत में कुछ खाना फंस जाए, तो उसे अंदर न निगले. इससे भी आपका रोजा टूट जाएगा.
अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)