इन दो बातों की वजह से 2018 में क्रेडिट कार्ड हुआ 'सुपरहिट'
topStories1hindi484410

इन दो बातों की वजह से 2018 में क्रेडिट कार्ड हुआ 'सुपरहिट'

ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए अगर क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है तो कैशबैक मिलता है, जिसकी वजह से इसका चलन तेजी से बढ़ा है.

इन दो बातों की वजह से 2018 में क्रेडिट कार्ड हुआ 'सुपरहिट'

ब्रजेश कुमार, नई दिल्लीः पहले कैश, कैश के बाद डेबिट और डेबिट के बाद क्रेडिट कार्ड. ट्रेंड कुछ ऐसा ही है, तभी तो साल 2018 में क्रेडिट कार्ड 'सुपरहिट' साबित हुआ. 2017-18 में क्रेडिट कार्ड की ग्रोथ 25 फीसदी के आसपास रही. जबकि, इसी दौरान डेबिट कार्ड की ग्रोथ करीब 10 फीसदी रही. इसका सीधा सा मतलब ये है कि लोगों ने जब भी कुछ खरीदा या कोई ऑनलाइन ट्रांजैक्शन किया या वॉलेट रीचार्ज किया, ज्यादा से ज्यादा लोगों ने क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल किया. और ये सब क्यों हुआ इसके पीछे दो वजह सबसे बड़ी हैं. 


लाइव टीवी

Trending news