ट्रैक पर लौट रही Air India की आर्थिक हालत, डिसइंवेस्टमेंट को लेकर बनाया गया यह प्लान
नागर विमानन मंत्रालय ने कहा कि एयर इंडिया के प्रदर्शन में आ रहे सुधार के मद्देनजर सरकार ने एयरलाइन की विनिवेश (Disinvestment) की प्रक्रिया पर आगे बढ़ने का फैसला किया है.
Trending Photos

नई दिल्ली: नागर विमानन मंत्रालय ने कहा है कि सरकार के लगातार समर्थन से सार्वजनिक क्षेत्र की एयरलाइन एयर इंडिया का वित्तीय और परिचालन प्रदर्शन सुधर रहा है. मंत्रालय ने कहा कि एयर इंडिया के प्रदर्शन में आ रहे सुधार के मद्देनजर सरकार ने एयरलाइन की विनिवेश (Disinvestment) की प्रक्रिया पर आगे बढ़ने का फैसला किया है.
मंत्रालय ने कहा, ‘‘एयर इंडिया केंद्रित वैकल्पिक व्यवस्था (AISAM) की 28 मार्च, 2018 को हुई बैठक में फैसला किया गया था कि कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव तथा विनिमय दरें प्रतिकूल रहने की वजह से अभी माहौल विनिवेश की दृष्टि से उपयुक्त नहीं है. लेकिन यह पिछले साल की स्थिति थी.’’
AI के विमान को बम से उड़ाने की मिली धमकी, लड़ाकू विमान की देखरेख में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
AISAM मुख्य रूप से मंत्रियों का समूह होता है. इसका पुनर्गठन किया जाना है क्योंकि नई सरकार में अरुण जेटली और सुरेश प्रभु मंत्री नहीं हैं. उनका स्थान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी लेंगे. परिवहन मंत्री के इस समूह में बने रहने की संभावना है. मंत्रालय ने कहा, ‘‘सरकार के लगातार समर्थन से एयर इंडिया का वित्तीय और परिचालन प्रदर्शन सुधरा है. AISAM की सिफारिशों के अनुरूप सरकार अब एयरलाइन की विनिवेश प्रक्रिया पर आगे बढ़ेगी.’’
More Stories