कुंभ पर Airtel लगाएगी प्री- 5G टेक्नोलॉजी, डेटा स्पीड 5 गुना तक बढ़ेगी
topStories1hindi488748

कुंभ पर Airtel लगाएगी प्री- 5G टेक्नोलॉजी, डेटा स्पीड 5 गुना तक बढ़ेगी

पिछले साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सभी मुख्य मैचों में कंपनी ने इस टेक्नोलॉजी का उपयोग किया था.

कुंभ पर Airtel लगाएगी प्री- 5G टेक्नोलॉजी, डेटा स्पीड 5 गुना तक बढ़ेगी

नई दिल्ली: दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल प्रयागराज कुंभ मेले में 5जी टेक्नोलॉजी से पहले की तकनीक (प्री-5जी नेटवर्क) को पेश करने की योजना है. प्रयाग कुंभ 15 जनवरी से शुरू होकर 4 मार्च चलेगा. एयरटेल ने सोमवार को बयान में कहा, "कंपनी कुंभ मेले में भाग लेने वाले लाखों श्रृद्धालुओं की क्नेक्टिविटी की जरूरतों को ध्यान में रखते हुये अपने नेटवर्क को मजबूत कर रही है. एयरटेल कुंभ में अपने नेटवर्क को बढ़ाने के लिये यहां 'मिमो टेक्नोलॉजी' लगा रही है." 


लाइव टीवी

Trending news