Railway New Time Table: यात्रीगण ध्यान दें- बदल गया है इन ट्रेनों का टाइम टेबल, घर से निकलने से पहले कर लें चेक
Advertisement
trendingNow11376627

Railway New Time Table: यात्रीगण ध्यान दें- बदल गया है इन ट्रेनों का टाइम टेबल, घर से निकलने से पहले कर लें चेक

Indian Railways: भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने कई ट्रेनों के रूट बदलने की घोषणा की है. इसके अलावा कुछ पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस में बदला गया है. वहीं, कुछ ट्रेनों का मार्ग विस्तार किया गया है.

ट्रेनों का नया टाइम टेबल.

All India Railway Time Table: रेल मंत्रालय (Ministry Of Railways) ने अपना 'अखिल भारतीय रेलवे टाइम टेबल' जारी कर दिया है जो 1 अक्टूबर से लागू भी हो गया है. पूर्व मध्य रेलवे क्षेत्र में एक जोड़ी नई ट्रेनें भी चालू हो गई हैं. इसके अलावा पांच जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस ट्रेन में बदला गया है. ट्रेनों की संख्या में भी बदलाव किया गया है. इन बदलावों के अलावा दो जोड़ी ट्रेनों को मेल एक्सप्रेस से सुपरफास्ट में बदला गया है. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इसके अलावा, दो जोड़ी ट्रेनों के मार्ग का विस्तार किया गया है, जबकि दो जोड़ी ट्रेनों को बदले हुए मार्ग पर चलाया जा रहा है. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की तरह कई और प्रीमियम ट्रेनें भी चलना शुरू हुई हैं, जो नई दिल्ली से वाराणसी और श्री माता वैष्णो देवी कटरा के लिए चलती हैं. गांधीनगर और मुंबई के बीच एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई गई है.

यहां चेक करें ट्रेनों का नया टाइमटेबल

भारतीय रेलवे के अनुसार, यह लगभग 3,240 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें चलाता है जिसमें वंदे भारत एक्सप्रेस, गतिमान एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस, तेजस एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस, अंत्योदय एक्सप्रेस, गरीब रथ एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, युवा एक्सप्रेस शामिल हैं. इसमें उदय एक्सप्रेस, जनशताब्दी एक्सप्रेस और अन्य प्रकार की ट्रेनें भी हैं. इसके अलावा, लगभग 3,000 यात्री ट्रेनें और 5,660 उपनगरीय ट्रेनें भी भारतीय रेलवे नेटवर्क पर संचालित होती हैं.

नई ट्रेन

1. 15553/15554 जयनगर - भागलपुर - जयनगर एक्सप्रेस (डेली)

इन पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस में गया बदला

1. 53345/53346 चोपन-प्रयागराज-चोपन पैसेंजर को 13309/13310 चोपन-प्रयागराज-चोपन एक्सप्रेस के रूप में बदला गया.

2. 55527/55528 जयनगर-पटना-जयनगर कमला गंगा पैसेंजर को 15527/15528 जयनगर-पटना-जयनगर एक्सप्रेस के रूप में बदला गया.

3. 63208/63211 पटना-जसीडीह-पटना मेमू पैसेंजर को 13207/13208 पटना-जसीडीह-पटना एक्सप्रेस के रूप में बदला गया.

4. 63227/63228 पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना मेमू पैसेंजर को ट्रेन नंबर 13209/13210 पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना एक्सप्रेस के रूप में बदला गया.

5. 75215/75216 रक्सौल-दानापुर-रक्सौल डेमू पैसेंजर को 15515/15516 रक्सौल-दानापुर-रक्सौल एक्सप्रेस के रूप में बदला गया.

इन ट्रेनों के मार्ग का किया गया विस्तार

1. 13305/13306 धनबाद-गया-धनबाद एक्सप्रेस का डेहरी तक रूट विस्तार.

2. 11061/11062 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस का जयनगर तक विस्तार.

3. 19037/19038 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस का बरौनी तक विस्तार.

इन मेल/एक्सप्रेस को सुपरफास्ट एक्सप्रेस में तब्दील किया गया

1. 15547/15548 रक्सौल - लोकमान्य तिलक टर्मिनस - रक्सौल एक्सप्रेस का सुपर फास्ट एक्सप्रेस के रूप में बदलाव.

2. 15563/15564 जयनगर-उधना-जयनगर एक्सप्रेस को नए नंबर 22563/22564 जयनगर-उधना-जयनगर एक्सप्रेस को सुपर फास्ट एक्सप्रेस के रूप में बदला गया.

इन ट्रेनों के बदले रूट

1. बरौनी के बजाय 13227/13228 राजेंद्रनगर टर्मिनल-सहरसा-राजेंद्रनगर टर्मिनल इंटरसिटी एक्सप्रेस वाया न्यू बरौनी जंक्शन होकर जाने लगी है.

2. 13349/13350 पटना-सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस अब वाया गढ़वा चल रही है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news