Ambani का हाथ लगते ही निवेशकों की खुली किस्मत, 5 दिन में 63.97% चढ़ा ये शेयर, ऐसे बदले कंपनी के हाल...
Advertisement
trendingNow12049539

Ambani का हाथ लगते ही निवेशकों की खुली किस्मत, 5 दिन में 63.97% चढ़ा ये शेयर, ऐसे बदले कंपनी के हाल...

Alok Industries Share Price: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने हाल ही में एक कंपनी में हिस्सेदारी खरीदी थी, जिसके बाद में निवेशकों की चांदी हो गई है. इस शेयर ने निवेशकों को सिर्फ 5 दिन में ही 63.97 फीसदी रिटर्न दे दिया है.

Ambani का हाथ लगते ही निवेशकों की खुली किस्मत, 5 दिन में 63.97% चढ़ा ये शेयर, ऐसे बदले कंपनी के हाल...

Alok Industries Share Price: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने हाल ही में एक कंपनी में हिस्सेदारी खरीदी थी, जिसके बाद में निवेशकों की चांदी हो गई है. शेयर मार्केट में वैसे तो कई स्टॉक्स ने निवेशकों को मोटा रिटर्न दिया है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बता रहे हैं, जिसने निवेशकों को सिर्फ 5 दिन में ही 63.97 फीसदी रिटर्न दे दिया है. इस शेयर का नाम आलोक इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Alok Industries Ltd) है. 

अंबानी के निवेश के बाद में इस कंपनी के निवेशकों की किस्मत ही बदल गई है. आज यानी सोमवार को भी कारोबार के दौरान आलोक इंडस्ट्रीज का शेयर 9.91 फीसदी बढ़ा है. आज भी कंपनी के शेयर में अपर सर्किट लग गया है. आज के अपर सर्किट के बाद में कंपनी का शेयर 35.50 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. 

3300 करोड़ का किया निवेश

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने हाल ही में इस कंपनी ने 3300 करोड़ रुपये का निवेश किया है, जिसके बाद में कंपनी के शेयर्स रॉकेट बन गए हैं. रिलायंस ने इस कंपनी में नॉन कंवर्टिबल प्रेफरेंस शेयरों के माध्‍यम से निवेश किया है. रिलायंस के पास में आलोक इंडस्ट्रीज के करीब 40.01 फीसदी इक्विटी शेयर कैपिटल है. कंपनी को कॉर्पोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया के तहत 2019 में रिलायंस और जेएम फाइनेंशियल एआरसी द्वारा अधिग्रहित किया गया था.

किसके पास है कितनी हिस्सेदारी?

रिलायंस की तरफ से किए गए इस अधिग्रहण के बाद में कंपनी का लक्ष्य टेक्सटाइल बिजनेस को काफी मजबूत बनाना था. सितंबर तिमाही के बाद में रिलायंस के पास में करीब 40.01 फीसदी हिस्सेदारी है और जेएम फाइनेंशियल के पास 34.99 फीसदी हिस्सेदारी है. 

5 दिन में 64 फीसदी बढ़ा स्टॉक

पिछले 5 दिनों में आलोक इंडस्ट्रीज के शेयर ने निवेशकों को 63.97 फीसदी का रिटर्न दिया है. 2 जनवरी को इस कंपनी का स्टॉक 21.65 रुपये के लेवल पर था. वहीं, 8 जनवरी को कंपनी का शेयर 13.85 रुपये की बढ़त के साथ 35.50 के लेवल पर है. अगर किसी ने इस शेयर में 7 दिन पहले 1 लाख रुपये लगाए होते तो उसका ये पैसा आज करीब 1,64,000 हो गया होता यानी सिर्फ 8 दिन में आपको 64,000 रुपये का फायदा हो गया होता. 

6 महीने में 119 फीसदी बढ़ा शेयर

अगर 6 महीने पहले का चार्ट देखेंगे तो इस अवधि में स्टॉक 119.14 फीसदी यानी 19.30 रुपये बढ़ गया है. इसके अलावा एक महीने में कंपनी का शेयर 52.36 फीसदी बढ़ा है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Trending news