खुशखबरी! इस नंबर पर फोन कर कैंसिल करा सकते हैं ट्रेन टिकट
ट्रेन इंक्वायरी नंबर 139 पर कई सुविधाएं उपलब्ध हैं. इस नंबर पर फोन और मैसेज कर तमाम सुविधाओं का लाभ उठाया जा सकता है.
Trending Photos

नई दिल्ली: इंडियन रेलवे अपने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए तमाम प्रक्रियाओं को ज्यादा दुरुस्त किया है. इस आर्टिकल में आपको रेलवे के कुछ नियमों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे जानना जरूरी है. अगर अचानक से प्लान कैंसिल हो जाता है तो सिर्फ एक कॉल कर आप अपना टिकट कैंसिल करा सकते हैं. 139 (रेलवे इंक्वायरी नंबर) पर फोन कर टिकट कैंसिल किया जा सकता है. टिकट कैंसिल होने के 24 घंटे के भीतर स्टेशन पहुंच कर अपने पैसे वापस ले सकते हैं.
इसके अलावा इस नंबर पर फोन और मैसेज कर PNR स्टेटस और ट्रेन के आने-जाने की टाइमिंग के बारे में पता कर सकते हैं. इस सुविधा की वजह से आप घर से निकलने से पहले कंफर्म कर लें कि ट्रेन लेट तो नहीं चल रही है. अगर, चल रही है तो यह कब तक स्टेशन पहुंचेगी.
139 नंबर पर ये सुविधाएं उपलब्ध हैं
1. PNR स्टेटस के बारे में पता कर सकते हैं.
2. ट्रेन के पहुंचने और खुलने की टाइमिंग का पता कर सकते हैं.
3. अकोमोडेशन की सुविधा के बारे में पता कर सकते हैं.
4. किराया के बारे में पता कर सकते हैं.
5. ट्रेन की टाइम टेबल के बारे में पता कर सकते हैं.
6. Train Name/Number के बारे में पता कर सकते हैं.
More Stories