चंदा कोचर के खिलाफ ICICI कर सकती है बड़ी कार्रवाई, चुकाने पड़ सकते हैं 350 करोड़
topStories1hindi494411

चंदा कोचर के खिलाफ ICICI कर सकती है बड़ी कार्रवाई, चुकाने पड़ सकते हैं 350 करोड़

दोषी ठहराए जाने पर चंदा कोचर ने कहा कि बैंक में कर्ज देने का कोई भी फैसला एकतरफा नहीं किया गया था.

नई दिल्ली: बैंक की इंटर्नल रिपोर्ट में चंदा कोचर को भ्रष्टाचार का दोषी पाया गया जिसके बाद बैंक ने उन्हें पद से हटा दिया. टर्मिनेशन क्लॉज की वजह से चंदा कोचर को ICICI बैंक को भारी रकम चुकानी पड़ सकती है. अंग्रेज न्यूज पेपर इकोनॉमिक टाइ्म्स ने पुराने रिकॉर्ड को खंगाला और उसके आधार पर जो रिपोर्ट तैयार की गई है उसके मुताबिक, चंदा कोचर को बैंक को 343 करोड़ रुपये देने होंगे. रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्तीय वर्ष 2008-2009 से लेकर अब तक उन्हें करीब 343 करोड़ रुपये का ESOPs (एंप्लॉई स्टॉक ऑप्शन) जारी किया गया है. इसके अलावा 10 करोड़ का बोनस भी बनता है.


लाइव टीवी

Trending news