अब Dailyhunt पर देख पाएंगे Discovery के शानदार वीडियो, दोनों के बीच हुआ करार
topStories1hindi507999

अब Dailyhunt पर देख पाएंगे Discovery के शानदार वीडियो, दोनों के बीच हुआ करार

डेलीहंट एप के होम पेज पर 'डिस्कवरी प्लस' नाम का आइकन दिखेगा जहां उसके शॉर्ट वीडियो देख सकेंगे.

अब Dailyhunt पर देख पाएंगे Discovery के शानदार वीडियो, दोनों के बीच हुआ करार

नई दिल्ली: डिस्कवरी कम्युनिकेशंस इंडिया ने स्थानीय स्तर पर खबर और मनोरंजक सामग्री सर्च करने की सुविधा देने वाली एप डेलीहंट के साथ साझेदारी की है. डिस्कवरी ने एक बयान में बताया कि इस साझेदारी के तहत डेलीहंट एप के होम पेज पर 'डिस्कवरी प्लस' नाम का आइकन दिखेगा जहां लोग उसके शॉर्ट वीडियो देख सकेंगे. इन वीडियो को विशेष तौर पर डिजिटल भारतीय दर्शकों के लिए तैयार किया गया है.


लाइव टीवी

Trending news